भागलपुर. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कक्षा एक से 12 तक के छात्र-छात्राओं की आपार आइडी निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. राज्य परियोजना निदेशक अजय यादव द्वारा जारी पत्र के अनुसार चार अप्रैल को हुई समीक्षा में पाया गया कि राज्य स्तर पर केवल 62.36 फीसदी बच्चों की आपार आइडी बना है, जबकि राष्ट्रीय औसत 70.56 फीसदी है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी जिलों को 10 और 11 अप्रैल को विशेष अभियान चलाकर कार्य पूरा करने को कहा गया है. शेष कार्य 15 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लेना है. भागलपुर दूसरे स्थान पर आपार आइडी निर्माण में भागलपुर जिला राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर है. जिले में अब तक 6,16,592 में से 4,62,706 छात्रों की आपार आइडी तैयार हो चुकी है, जो कि 75.04 फीसदी की प्रगति दर्शाता है. यह राज्य के औसत 62.36 फीसदी और राष्ट्रीय औसत 70.56 फीसदी दोनों से बेहतर प्रदर्शन है. जिले के 2,436 स्कूलों में से केवल 40 स्कूल (1.64 फीसदी) ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक आइडी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि शेष कार्य को हर हाल में 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

