13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदा की तलाश में पटना में पुलिस की छापेमारी

भागलपुर : टीएमबीयू के पीजी 4 हॉस्टल के नाइट गार्ड विनोद सिंह की बेटी चंदा से झूठ बोल कर शादी करने और उसके बाद उसे लापता करनेवाले एफएसएल अधिकारी श्याम कुमार की तलाश में भागलपुर पुलिस ने पटना की लोकल पुलिस की मदद से शुक्रवार को कई जगह छापेमारी की. भागलपुर महिला थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा […]

भागलपुर : टीएमबीयू के पीजी 4 हॉस्टल के नाइट गार्ड विनोद सिंह की बेटी चंदा से झूठ बोल कर शादी करने और उसके बाद उसे लापता करनेवाले एफएसएल अधिकारी श्याम कुमार की तलाश में भागलपुर पुलिस ने पटना की लोकल पुलिस की मदद से शुक्रवार को कई जगह छापेमारी की. भागलपुर महिला थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा पटना पहुंची और राजीवनगर थाना की पुलिस की मदद से आशियाना-दीघा रोड स्थित जयप्रकाश नगर स्थित श्याम कुमार के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची.
श्याम कुमार के घर पर ताला लगा हुआ था. उसका पता नहीं चल सका. उसके बाद पुलिस बेली रोड स्थित उसके कार्यालय में भी गयी, वह वहां भी नहीं मिला. रुकनपुरा मुसहरी टोला और आनंदगढ़ कॉलोनी रोड नंबर चार स्थित श्याम कुमार के पहले के किराये के मकान में भी पुलिस पहुंची पर वह वहां भी नहीं मिला. रुकनपुरा के मकान मालिक ने श्याम कुमार के करतूतों को देखते हुए उसे मकान से भगा दिया था. आनंदगढ़ कॉलोनी में आधा सामान छोड़ कर ही श्याम भाग गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने इस मामले में महिला थानाध्यक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया था. विनोद सिंह की बेटी चंदा के लापता होने की खबर सिर्फ प्रभात खबर ने ही प्रकाशित की थी. उसको लेकर प्रभात खबर में रोजाना खबर प्रकाशित की जा रही है.
चंदा के पिता और छात्र नेता पहुंचे शास्त्रीनगर थाना
चंदा के पिता विनोद सिंह और टीएमबीयू के छात्र नेता बिहार छात्र संघर्ष समिति के संयोजक डॉ अजीत कुमार सोनू श्याम कुमार और चंदा का पता लगाने शुक्रवार की सुबह पटना पहुंचे. ये लोग शास्त्रीनगर थाना पहुंचे जिसके अंतर्गत श्याम कुमार का कार्यालय आता है. उसके बाद चंदा के पिता श्याम कुमार के पहले के किराये के मकान में भी पहुंचे, पर उसका पता नहीं चल सका. पटना स्थित एफएसएल अधिकारी श्याम कुमार ने पहली पत्नी संतोषी से तलाक लिये जाने की झूठी बात बता कर विनोद सिंह की बेटी चंदा से इस साल एक फरवरी को नाथनगर स्थित मनसकामना नाथ मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद श्याम चंदा को पटना ले गया. वहां ले जाने के बाद से ही चंदा का पता नहीं है. श्याम अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा. चंदा के पिता पटना भी गये पर उन्हें चंदा से न तो मिलने दिया गया और न ही चंदा से किसी की वे बात करा रहे. ऐसे में संदेह है कि श्याम और उसकी पहली पत्नी ने चंदा के साथ कुछ गलत किया है. उसे लापता कर दिया है.
चंदा के लापता होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा गया है. महिला थानाध्यक्ष पटना गयी. वहां श्याम कुमार की तलाश में उसके घर पर छापेमारी की गयी पर वह न तो घर पर था और न ही शुक्रवार को वह ऑफिस ही आया. उसकी तलाश की जा रही है. जल्दी ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel