13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सड़कों का बिछेगा जाल, मास्टर रोड मैप किया जा रहा तैयार : डॉ दिलीप जायसवाल

कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री का भव्य स्वागत

बिहार में पांच एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण मुंबई पूणे एक्सप्रेस हाइवे की तर्ज पर होगा फारबिसगंज. मनरेगा में जिस तरह का भ्रष्टाचार व लूट था और महात्मा गांधी के नाम को भी उसके साथ जोड़ कर कांग्रेसियों ने बदनाम करने का प्रयास किया. वीबीजी रामजी में सौ दिन के बदले 125 दिनों की रोजगार की गारंटी इसमें होगी. दो माह का गैप खेती या बुआई के समय होगा. इसके अलावा जी रामजी में मिट्टी के कार्य के अलावा पक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण किया जा सकेगा. पंचायती राज के प्रतिनिधियों को मिट्टी के कार्य के साथ ही पक्का स्ट्रक्चर का काम करने का मौका मिलेगा. उपरोक्त बातें सोमवार को शहर के श्री हरिहरनाथ गौशाला के समीप स्थित एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार सरकार के उद्योग व पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कही. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उद्योग व पथ निर्माण विभाग की बड़ी जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी है. विकसित बिहार के तहत दोनों विभागों की जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की दिशा में प्रयासरत हैं. आने वाले समय में बिहार में सड़कों का जाल बिछेगा. मास्टर रोड मैप का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा बिहार में पांच एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण मुंबई पूणे एक्सप्रेस हाइवे की तर्ज पर निर्माण कार्य होगा. मंत्री ने कहा कि जिले में सड़क पहले की आबादी के हिसाब से बना है व अब बढ़ी आबादी के अनुसार, जिला की सड़कों का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके अलावा रोड मेंटेनेंस पॉलिसी फरवरी मार्च महीना में लाया जायेगा. जिसके तहत सड़क में गड्ढा या क्षति होने पर चौक चौराहों पर मोबाइल नंबर टंगा होगा और गड्ढा या क्षति का फोटो भेजने पर रोड एम्बुलेंस के माध्यम से उनकी त्वरित मरम्मत करायी जायेगी. मरीजों के इलाज के तर्ज पर सड़क के इलाज के लिए रोड एंबुलेंस काम करेगा. उन्होंने बिहार में पुल पुलिया के निर्माण कार्य होने के साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए सभी विधायकों को पत्र लिखने की जानकारी दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि बंद उद्योग को पुनर्जीवित किया जायेगा. बिहार के निवेशकों को बंद फैक्ट्री को चालू करने के लिए सरकार लोन पैकेज देगी. इसके अलावे बियाडा के अंदर औद्योगिक जमीन बढ़ाने को लेकर बिहार के सभी जिलों में लैंड बैंक स्थापित करेगी. इसके लिए 26 हजार करोड़ रुपये खर्च कर सरकार जमीन अधिग्रहण का काम करेगी. जहां उद्योग व परियोजनाओं को लाया जाएगा. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार सरकार के उद्योग व पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, बिहार उद्योग आयोग के सदस्य आलोक भगत, पूर्व विधायक विद्यासागर केसरी, भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू, मुख्य पार्षद वीणा देवी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता प्रो गणेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. ——– नरपतगंज में मंत्री का किया स्वागत नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पंचगछिया चौक के समीप सोमवार को पटना जाने के क्रम में उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जैसे ही डॉ जायसवाल का काफिला वहां पहुंच कार्यकर्ताओं में फूल माला अंग वस्त्र बुके आदि देकर सम्मानित किया. मौके पर मंत्री डॉ जायसवाल ने कहा कि अब सड़कों पर गड्ढे दिखाई नहीं देंगे. एनएचएआई सहित सभी सड़कों को लेकर विभाग को अल्टीमेटम दिया गया है. अगर ससमय सड़क को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो कार्रवाई होगी. वहीं उद्योग को लेकर कहा कि अब प्रखंड स्तर पर भी युवा उद्योग लगा सकते हैं. इसके लिए सरकार तत्पर है. कोई अगर प्रपोजल बनाकर विभाग को देता है. स्वीकृत होने पर 25 लाख रुपये की राशि देकर शुरुआत की जाएगी.18

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel