भागलपुर : सिल्क सिटी के डॉन रहे परवेज खान उर्फ पप्पू खान के साले टीपू खान को शनिवार की रात तातारपुर चौक के पास अपराधियों ने गाेली मार दी. गोली उसकी पीठ में लगी. गंभीर हालत में उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. तातारपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. तातारपुर थाने के इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद ने घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया और कहा कि इस मामले में अभी कुछ नहीं बता सकता.
वहीं इस घटना के बाद जब्बारचक में भी लोग कुछ बाेलने से परहेज कर रहे हैं. जब्बारचक में अन्य दिनों की भांति लोगों का आना-जाना भी कम था. टीपू खान की पत्नी रोमिला फिरदौस ने अपने घर के गेट के भीतर से ही कहा कि अभी क्या बता सकती हूं, शौहर पटना रेफर हुए हैं. उनके आने के बाद वे ही कुछ बता सकते हैं. कौन इस घटना में शामिल है इस बारे में भी वो कुछ नहीं बता रहे हैं. चर्चा है कि यह घटना शहर के पुराने और नये शातिरों के गंठजोड़ का नतीजा है.

