नवगछिया : रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन के इस्ट सेंट्रल जोन की बैठक गुरुवार को कटरिया में एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए चंद्रगुप्त कुमार ने रेलवे बोर्ड के जारी आदेश का स्वागत किया. आदेश में रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को कहा है क़ि कोई भी सुपरवाइज़र जो सेफ्टी केटेगरी में आते हैं और जिनका ग्रेड पे 4200 या उससे ऊपर है यूनियन में नहीं रहेंगे. उसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को यह
सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी सुपरवाइज़र जो उपरोक्त कैटेगरी व ग्रेड पे में है, 31 मार्च 2017 के बाद यूनियन के सदस्य नही हैं. रेलवे बोर्ड का साफ मानना है कि इनके यूनियन में रहने की वजह से रेलवे की सुरक्षा प्रभावित होती है. जोनल अध्यक्ष ने बताया कि यह फैसला रेलवे का कायाकल्प करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. उन्होंने कहा कि सुपरवाइज़र, जेइ व पीडब्ल्यूआइ ग्रुप डी कर्मचारियों से जबरन चंदा वसूला जाता था. नही देने पर प्रताड़ित करते थे. अब इनका ध्यान सिर्फ रेलवे की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर होगी. अध्यक्ष ने रेलवे बोर्ड से सुरक्षा को प्रभावित करने वाले अनेक अन्य मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की. बैठक में मंडल कोषाध्यक्ष सोनपुर अनुज झा, राजकिशोर, संतोष, अमित, मदन, अखिलेश, रघुनंदन रजक व अन्य सदस्य मौजूद थे.