सन्हौला : सन्हौला में चावल क्रय केंद्र (सीएमआर) नहीं होने से प्रखंड में धान खरीद धीमी गति से चल रही है, जिससे पैक्स व किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान आनन फानन में निर्धारित मूल्य से कम में धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं. पिछले साल सन्हौला में 500 एमटीएस की क्षमता वाली नवनिर्मित एसएफसी गोदाम को चावल क्रय केंद्र बनाया गया था, लेकिन अभी पीडीएस दुकान का चावल-गेंहू वितरण हो रहा है. सीएमआर केंद्र होता तो पैक्स को धान खरीद में समस्या नहीं होती.
Advertisement
सीएमआर केंद्र नहीं, धान खरीद प्रभावित
सन्हौला : सन्हौला में चावल क्रय केंद्र (सीएमआर) नहीं होने से प्रखंड में धान खरीद धीमी गति से चल रही है, जिससे पैक्स व किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसान आनन फानन में निर्धारित मूल्य से कम में धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं. पिछले साल सन्हौला में 500 […]
जानकारी के अनुसार जिला सहकरीता पदाधिकारी के पत्र के आलोक में प्रखंड के बोड़ा पाठकडीह और तारर मकंदपुर पैक्स को 200 एमटी का गोदाम है. इसी गोदाम को सीएमआर बनाने की अनुसंशा करते हुए जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम भागलपुर को पत्र भेजा गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसकी लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी, मुख्यमंत्री के जनता दरबार में किया है.
क्या है धान खरीद की प्रक्रिया
किसानों से धान की खरीद पैक्स करेगा. पैक्स को मिलर से चावल बना कर सीएमआर केंद्र में देना होता है. सीएमआर से चावल एसएफसी को देना होता है. एसएफसी गोदाम से चावल पीडीएस दुकान में जाता है. दुकान से चावल आम लाभुक तक जाता है. पैक्स संघ अध्यक्ष सह बोड़ा पाठकडीह पांचायत के पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि 11 प्रतिशत ब्याज दर से 15 लाख का सीसी मिला है. 15 किसानों से 1000 क्विंटल धान की खरीद किया गया है. बोड़ा पाठकडीह पैक्स के मिल में 1340 बोरा चावल तैयार है. सीएमआर नहीं होने से न तो चावल मिल से उठ रहा है न तो सीसी का रोटेशन हो रहा है, जिससे पैक्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि अब तक 6447 क्विंटल धान की खरीद हुई है. जिले से अभी मिल का टेकिंग नहीं हुआ है. चावल बनाने का आदेश नहीं है. सीएमआर का अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement