भागलपुर : बिहार के भागलपुर में बबरगंज थाना क्षेत्र के सकुल्लाचक मोहल्ले में एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, क्योंकि उसने पति की पसंद की सब्जी नहीं बनायी थी. घटना मंगलवार की है. गुरुवार सुबह पीड़िता का भाई उससे मिलने पहुंचा और उसको कमरे से निकालकर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही थाने को सूचना दीऔर पति, ससुर व सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया. पति फिलहाल फरार है.
एक दैनिक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी को बेंत से पीटने के बाद भी जब आराेपी पति का मन नहीं भरा तो उसने पत्नी की दोनों एड़ी, एक घुटने और एक हाथ तोड़ दिये. इसके बाद दो दिनों तक घर में बंद कर भूखे-प्यासे रखा.पीड़िता दर्द से कराहती रहीऔर इस बारे में मायके वालों तककोई सूचना नहीं पहुंचा सकी. बाद में पीड़िता का भाई अपनी बहन से मिलने पहुंचा और उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके साथ ही उसने पति, सास व ससुर के खिलाफथानेमें मामला दर्ज करवाया.
बताया जाता है किदोनों की 2005 में शादी हुई थी. इसके तीन साल बादपतिकीओर सेपचास हजार रुपये और मोटरसाइकिल की मांग कीजानेलगी. इसको लेकर कई बार उसने पत्नी के साथ मारपीट भी की. जिसको लेकर पीड़िता की ओर से ग्राम कचहरी में 26 फरवरी 2016 को अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी.