भागलपुर : बिहार के भागलपुर में इन दिनाें एक रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल जिलाके सबौर थाना क्षेत्र के छोटी धनकर गांव के मेसो मंडल की पत्नी रूबी देवी कोउत्तर प्रदेशमेंरहने वाले एक दामाद ने प्रेम प्रसंग में अपहरण कर लिया है. दामाद की शिकायत लेकर मेसो मंडल एसएसपी से मिलने पहुंचे. इस मामले में सबौर थानेदार को घटना की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दियागया है.
एक दैनिक अखबार में छपी रिपाेर्ट के मुताबिक मेसो मंडल ने कहा कि बड़ी बेटी सोनी कुमारी की शादी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सामपुर गांव के योगेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह के साथ हुई थी. दामाद बेटी को छोड़कर सास के पीछे फिदा हो गया था. जानकारी के मुताबिक दामाद की उम्र 30वर्ष है जबकिसास 35 साल की.
मेसो मंडलके मुताबिक 14 नवंबर को दामाद तीन अन्य दोस्तों के साथ घर पर आयेथे. घटना की सुबह वह काम से बाहर चले गयेथे. रात को घर वापसी पर बेटी ने कहा कि मां दामाद जी के साथ घर से निकली थी लेकिन लौटकर नहीं आयी है. इसके बाद मेसो मंडल पत्नी की तलाश में यूपीके इटावा से पहुंचे लेकिन कुछ पता नहीं चला. मेसो मंडल ने दामाद और उसके तीन दोस्तों पर ही पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है.

