भागलपुर : पारा गिरने के साथ ही जहां ट्रेनों के परिचालन पर अच्छा-खासा असर पड़ा है वहीं दूसरी ओर रेलवे ट्रैक के टूटने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज सुबह भागलपुर के बानिकपुर हॉल्ट के पास रेल की पटरी टूट गयी. जानकारी के मुताबिक यह घटना भागलपुर-नवगछिया और कटरिया स्टेशन के बीच हुई है. काफी देर बाद यात्रियों के हो-हल्ला करने के बाद ट्रेन को रोका गया. बताया जा रहा है कि एक बड़ा हादसा टल गया है. जैसे ही इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गयी. आनन-फानन में टूटी हुई पटरी की मरम्मती का काम शुरू किया गया है. हाल के दिनों में मौसम बदलने की वजह से पटरियों में खिंचाव हो रहा है. लगातार कई जगहों से पटरी टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
वहीं इससे पूर्व 13 दिसंबर को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गयी थी. हुआ यूं कि टूटी हुई पटरी पर हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13019 (बाघ एक्सप्रेस ) उस लाइन से गुजर गयी थी. बाघ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी थी. बाद में रेल पटरी टूटने की जानकारी झाझा स्टेशन मास्टर को दी गयी थी. टीआरडी के अभियंता घटना स्थल पर जाकर पटरियों को जोड़ा. फिर 8:30 बजे परिचालन सामान्य हो सका था.