भागलपुर : बिहार में कोहरे और शीतलहर के बीच ठंड और ठिठुरन बढ़ने के बाद भागलपुर के जिला प्रशासन ने 12 दिसंबर तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. भागलपुर के जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश दिया है कि नौ से 12 दिसंबर तक नर्सरी से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई तत्काल बंद कर दी जाये. इसके पहले जिला प्रशासन ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर स्कूलों के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह साढ़े आठ बजे से खोलने का निर्देश जारी किया था. बीते दो दिनों से राज्य में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के बाद जिला प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है.
हालांकि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को रोज की तरह स्कूल जाना है. जिलाधिकारी ने कहा है कि ठंड के कारण बच्चे बीमार पड़ सकते है. इसलिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है. डीपीओ (एसएसए) नसीम अहमद ने बताया कि डीएम के निर्देश मिलने के बाद सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय बंद करने का पत्र भेज दिया गया है. हालांकि, कई निजी स्कूलों के प्रबंधक गुरुवार शाम 5:30 बजे तक जिलाधिकारी के निर्देश नहीं मिलने की बात बता रहे हैं. इस बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी फूलबाबू चौधरी ने बताया कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को नियमित तरीके से स्कूल जाना है. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.