भागलपुर : बीते दो दिन से लगातार चल रही पछुआ हवाओं से ठंड बढ़ गयी है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में दो और न्यूनतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड का कहर और बढ़ेगा. रात में कंपकंपी वाली ठंड रहेगी तो दिन भर […]
भागलपुर : बीते दो दिन से लगातार चल रही पछुआ हवाओं से ठंड बढ़ गयी है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में दो और न्यूनतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड का कहर और बढ़ेगा. रात में कंपकंपी वाली ठंड रहेगी तो दिन भर सर्द हवाएं परेशान करेंगी. सुबह कोहरे से भीगी रहेगी. सोमवार को अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस था. जबकि रविवार के 16.0 डिग्री सेल्सियस से लुढ़क कर सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गिरा.
सामान्यत: ठंड के दिनों में हवा 0.9 या एक किमी प्रतिघंटा रहती है. लेकिन रविवार को चार तो सोमवार को सात किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवाएं बही. इस स्पीड से हवाओं के चलने से लोगों को कंपकंपीवाला ठंड का एहसास हुआ. इन्हीं हवाओं के कारण वायुमंडल में नमी भी बढ़ गयी है. ठंड बढ़ने से बच्चे बेहाल हैं. कोहरे के साथ-साथ ठंड को देख कर बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होने लगी है. अभी भी अधिकतर निजी स्कूल की कक्षा मॉर्निंग आवर में ही लगती है. बच्चों को हर वर्ष की तरह ही ठंड बढ़ने पर स्कूल टाइम बढ़ाने की अपेक्षा की है.
24 घंटे में छह डिग्री गिरा पारा, स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी
चिकित्सकों की मानें तो पछुआ हवा व सर्द मौसम सेहत के लिहाज से खतरनाक है. बड़े-बुजुर्ग व बच्चे पूरी कोशिश करें कि वे सुबह-सुबह घर से न निकले. शुगर, बीपी, अस्थमा व ह्रदय रोगी विशेषकर घर से निकलने से बचें. अगर किन्हीं कारण उन्हें निकलना पड़ रहा है तो पूरे शरीर को गरम कपड़ों से अच्छी तरह ढंक कर निकलें.