भागलपुर : बिहार में भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल मेंगुरुवारको एक फर्जी महिला डॉक्टर को पकड़ा गया.फर्जी महिलाडॉक्टर को अस्पताल में भर्ती एक मरीज की जांच करते रंगे हाथ पकड़ा गया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे अस्पताल अधीक्षक के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार मायागंज अस्पताल में आज एक मरीज की जांच करते अनजान चेहरे को देखकर सुरक्षाकर्मियोंको संदेहहुआ. जिसके बाद नर्सिंग स्टाफसे पूछताछ की गयी.नर्सिंग स्टाफ ने महिला डॉक्टर के संबंध में जानकारी से इंकार किया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने शक के आधार पर मरीज का इलाज कर वार्ड से बाहर निकली महिला से पूछताछ की.
इसपर वह भड़क गयी, लेकिन सुरक्षाकर्मी अड़े रहे. पूछताछ मेंमहिला डॉक्टर फर्जी निकली. जिसके बाद उसे अस्पताल प्रबंधन के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद से अस्पताल की सुरक्षा पर सवालिया निशानखड़ा हो गया है.