भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर में बुधवार को बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में बम बनानेवाले अपराधी अशरफ की मौत हो गयी. विस्फोट में उसका चेहरा और हाथ की अंगुलियां उड़ गयी थी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया जहां उसकी मौत हो गयी. हुसैनाबाद का रहनेवाला अशरफ अपनी बहन शहजादी के हुसैनपुर स्थित किराये के मकान की छत पर बम बना रहा था. इस दौरान बम विस्फोट कर गया. बम फटने की सूचना मिलने पर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर केएन सिंह और जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
लेटेस्ट वीडियो
बम बना रहा था अपराधी, गलती से हुआ विस्फोट और..
भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर में बुधवार को बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में बम बनानेवाले अपराधी अशरफ की मौत हो गयी. विस्फोट में उसका चेहरा और हाथ की अंगुलियां उड़ गयी थी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया […]
Modified date:
Modified date:
मोजाहिदपुर में पिछले 26 दिनों के अंदर बम बनाने के दौरान विस्फोट की यह दूसरी घटना है. इससे पहले चार नवंबर को मोजाहिदपुर के मौलानाचक में बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ था जिसमें बम बनाने वाला मो अली उर्फ राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसका इलाज मायागंज स्थित अस्पताल में किया जा रहा है. राजा के घर पर इतना जबरदस्त विस्फोट हुआ था कि घर में रखे फर्नीचर, दरवाजे और ग्रिल भी टूट गये थे. इस तरह की घटनाएं होने से उस इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि इस तरह कोई भी कभी भी बम बनाने लगेगा तो आम लोगों के लिए खतरा उत्पन्न हो जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
