भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर थानांतर्गत मालखानपुर गांव स्थित एक तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से आज दो किशोरों की मौत हो गयी. शिवनारायणपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृत बच्चों के नाम अलताफ अंसारी (12) गुफरान अंसारी (15) है जो दोनों मलखानपुर गांव के ही निवासी थे.
उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है.