विरोध प्रदर्शन करते उपभोक्ता. फोटो। प्रभात खबर
1 Sep, 2016 6:02 am
विज्ञापन
स्टेशन चौक पर फिर गिरा बिजली तार कहलगांव : कहलगांव के सबसे व्यस्त क्षेत्र स्टेशन चौक पर बिजली तार गिरने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी शाम साढ़े पांच बजे तार टूट कर गिर पड़ा. उस समय वहां रिक्शा स्टैंड होने के कारण कई रिक्शावाले रिक्शा लगा कर बैठे थे. एक रिक्शा चालक सुनील […]
विज्ञापन
स्टेशन चौक पर फिर गिरा बिजली तार
कहलगांव : कहलगांव के सबसे व्यस्त क्षेत्र स्टेशन चौक पर बिजली तार गिरने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी शाम साढ़े पांच बजे तार टूट कर गिर पड़ा. उस समय वहां रिक्शा स्टैंड होने के कारण कई रिक्शावाले रिक्शा लगा कर बैठे थे. एक रिक्शा चालक सुनील दास ने कहा कि हम लोग बाल-बाल बच गये.
रिक्शा चालक कैलाश मंडल, अशोक दास, उमेश दास ने कहा कि हमलोग अक्सर यहीं रहते हैं. आये दिन तार टूट कर गिर रहा है. यहां हमेशा खतरा मंडराते रहता है. बिजली कंपनी वालों ने घटिया तार लगा कर छोड़ दिया है. जो बार बार गलकर टूट जाता है. तार की चपेट में आने से बाल बाल बचे मोची भी काफी डरे सहमे थे. तार गिरने की सूचना पर उसे ठीक करने आये मिस्त्री पर लोग जमकर बरसे. मिस्त्री ने कहा कंपनी जो तार दती है, उसे ही लगाना पड़ता है. अच्छा तार हम कहां से लगायें. बता दें कि मंगलवार की शाम को भी बिजली का तार यहां पर टूट कर गिरा था.
फोन नहीं उठाते बिजली कंपनी के अधिकारी : तार गिरने की सूचना देने के लिए जब लोगों ने बिजली कंपनी के अधिकारी व तकनीशियनों को फोन किया, तो किसी ने फोन नहीं उठाया. एक उपभोक्ता अजय कुमार ने कहा कि काफी मशक्कत के बाद फोन उठाने पर कंपनी अधिकारी ने झल्लाते हुए कहा कि हमने ठेका नहीं लिया है बार-बार तार जोड़ने का.
आज शहर की तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली : शहर स्थित उल्टा पुल-रेलवे स्टेशन से पश्चिम यानी शहर के तीन हिस्से की बिजली गुरुवार को दिन में 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेगी. इस दौरान बिजली के कमजोर तार बदले जायेंगे. यह जानकारी बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी के टेक्नीकल हेड विकास सावा ने दी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










