भागलपुर : बासुकीनाथ से पूजा कर सुलतानगंज से लौट रहे कांवरियों से भरी एक टाटा मैजिक के पलट जाने से चार कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक घटना जिले के अकबरपुर के भवनाथपुर गांव के पास की है. सभी कांवरिया बाबा का दर्शन करने के बाद टाटा मैजिक से लौट रहे थे. उसी वक्त अनियंत्रित होकर टाटा मैजिक खाई में जा गिरी. मरने वाले में तीन बच्चे और एक वृद्ध शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस अभी तक एक शव को बरामद नहीं कर सकी है. खाई में शव की तलाश की जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी तत्परता दिखाई है. पुलिस को सही समय पर सूचना देने के साथ राहत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.