संवाददाता, भागलपुर.राज्य स्तर पर 32688 प्रधान शिक्षकों को जिला आवंटन किया गया है. इनमें 818 शिक्षकों को भागलपुर जिला आवंटित की गयी है. विभागीय स्तर से जानकारी मिली है कि जिला शिक्षा कार्यालय में जल्द ही प्रधान शिक्षकों को स्कूल आवंटन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
विभाग की आलोचना करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
भागलपुर: अब जो शिक्षक विभागीय नीतियों एवं कार्यप्रणाली के विरुद्ध सोशल मीडिया पर टिप्पणियां करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी डीईओ को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि शिक्षकों द्वारा सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणियां और वीडियो पोस्ट करने से शिक्षा विभाग की गरिमा प्रभावित हो रही है. इसलिए शिक्षकों को टोल-फ्री शिकायत नंबर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. यदि कोई शिक्षक सोशल मीडिया पर विभागीय नीतियों पर टिप्पणी करते पकड़े जाते हैं, तो उन पर बिहार सरकारी सेवक आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी.जून में में होगी पहली त्रैमासिक परीक्षा
भागलपुर – सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक की पहली त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन जून के अंतिम में होगी. जबकि सितंबर के अंतिम सप्ताह में अर्धवार्षिक और दिसंबर के तृतीय सप्ताह में दूसरे त्रैमासिक परीक्षा होगी. इसके अलावा प्रत्येक माह मासिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर ने सभी जिलों के डीईओ एवं डीपीओ एसएसए को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अप्रैल माह में रीविजन कक्षा चलायी जाएंगी. जबकि अब शिक्षकों को नोटिस बोर्ड पर इस बात की जानकारी देनी होगी कि किस माह में किस चैप्टर को पढ़ाया जाएगा.सरकारी विद्यालयों के बच्चे करेंगे परिभ्रमण
भागलपुर – भागलपुर जिले के 83 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को ऐतिहासिक, संस्कृति महत्ता वाले पर्यटन स्थलों का परिभ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों को 20,000 रुपये की राशि आवंटित की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

