भागलपुर: नृत्य से देश भर में पहचान बना चुकी भागलपुर की ‘अम्मा ‘ के नाम से चर्चित स्वस्ति नित्या ने एक्टिंग के क्षेत्र में भी अपनी धाक जमायी है. रविवार को उसने जी टीवी के शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया.
स्वस्ति ने इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के रविवार के एपीसोड में एक गुजराती लड़के का किरदार निभाया. इसमें उसका साथ पंजाबी लड़की के रूप में दिल्ली के जसकरण ने दिया. दोनों ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. उसकी एक्टिंग को स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इससे पहले शनिवार को भी स्वस्ति की अदाकारी को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. स्वस्ति को पुरस्कार के रूप में पांच लाख रुपये और एक यामाहा अल्फा गाड़ी भी मिली.