नारायणपुर छह साक्षरता केंद्रों पर रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 568 नव साक्षर महिलाओं ने हिस्सा लिया. साक्षरता केंद्र कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में 176, मवि चकरामी में 86, मवि नवटोलिया में 170, मवि नारायणपुर में 60, मवि रायपुर में 58 व मवि मिर्जापुर में 18 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा दी. शिक्षा सेवक अली राजा ने बताया कि परीक्षा में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के साक्षरता केंद्र में नामांकित महिलाओं ने भाग लिया है. संकुल सह कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक लीना भारती ने बताया कि संबंधित संकुल सभी उत्तर पुस्तिकाओं को बीआरसी प्रभारी को सौंपेंगें, जहां काॅपी का मूल्यांकन होगा. सभी केंद्रों को मिला कर 680 महिलाओं की परीक्षा लेने का लक्ष्य था. परीक्षा में अली राजा, सदानंद रजक, रूस्तम अली, राजेश ऋषिदेव, मो इमरान, बुलबुल कुमारी, मंटू मल्लिक, नफील, सद्दाम, मजहर, शमशाद, निखत सहित अन्य शिक्षा सेवियों ने सहयोग किया.
सुलतानगंज में 1094 नवसाक्षर ने दी परीक्षा
सुलतानगंज प्रखंड के विभिन्न साक्षरता केंद्रों पर रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा हुई. बीइओ सह केआरपी राकेश कुमार ने बताया कि इस बार 1094 नव साक्षर महिलाओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इनमें 939 महादलित, 117 दलित और 38 अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं शामिल थीं. शिक्षा सेवक सूर्य देव प्रसाद ने बताया कि सुलतानगंज प्रखंड में वर्तमान में 62 शिक्षा सेवक तथा तालिमी मरकज़ सक्रिय हैं, जो गांव-गांव जाकर महिलाओं को पढ़ने-लिखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. प्रखंड में कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अधिकतर केंद्रों से उपस्थिति संतोषजनक रहने की जानकारी मिली है.साक्षरता महापरीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न
बिहपुर प्रखंड में 15 से 45 वर्ष की कुल नामांकित महिला नव साक्षरों की रविवार को नौ सीआरसी के 34 साक्षरता केंद्रों के साक्षरता महा परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हो गयी. 680 नवसाक्षरों की महापरीक्षा से 65 अनुपस्थित रहे. प्रखंड टोलासेवक संघ के अध्यक्ष नागेश्वर रजक ने बताया कि इस महापरीक्षा में महादलित / दलित 376-113 व अल्पसंख्यक 126 समेत कुल 615 नवसाक्षर शामिल हुए. यह महा परीक्षा प्रखंड के नौ संकुल प्रावि मड़वा, प्रखंड काॅलोनी, बिहपुर, मवि हरियो-महेशपुर, मवि झंडापुर, उवि बभनगामा, कन्या मवि नूतन सोनवर्षा, मवि लत्तीपुर व राजकीय मवि गौरीपुर में हुई. सभी केंद्रों पर उक्त स्कूल के प्रभारी व शिक्षकों समेत शिक्षा स्वयंसेवक अर्जुन रजक, मुन्ना रजक, प्रमोद रजक, अजय रजक, पवन कुमर, रंजीत रजक व कल्पना देवी आदि सक्रिय भागीदारी देखी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

