23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: कैंसर जांच शिविर में 50 मरीजों की हुई स्क्रीनिंग

सात अप्रैल तक आइएमए भागलपुर की ओर से हेल्थ वीक मनाया जा रहा

– सात अप्रैल तक आइएमए भागलपुर की ओर से हेल्थ वीक मनाया जा रहा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

विश्व स्वास्थ्य दिवस यानी सात अप्रैल तक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) भागलपुर की ओर से हेल्थ वीक का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को आइएमए भवन में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान कुल 50 मरीजों की जांच की गयी. इनके मुंह, स्तन व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गयी. इसके अतिरिक्त, 20 मरीजों की बायोप्सी जांच की गयी. रिपोर्ट के आधार पर कैंसर के संभावित मामलों का गहन परीक्षण किया जायेगा. जांच शिविर का उद्देश्य आमलोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शुरुआती पहचान के माध्यम से उचित उपचार सुनिश्चित करना था.

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ सोमेन कुमारी चटर्जी, सचिव डॉ सीमा सिंह, हेल्थ वीक के अध्यक्ष डॉ बीके जायसवाल व सचिव डॉ आशुतोष कुमार समेत मुख्य अतिथि डॉ वीणा सिन्हा, संयोजक डॉ वर्षा सिन्हा, ऑन्को सर्जरी विशेषज्ञ डॉ राजेश गोस्वामी ने किया. डॉ गोस्वामी ने कार्सिनोमा ब्रेस्ट एवं इसका प्रबंधन विषय पर व्याख्यान दिया. जिसमें स्तन कैंसर, इसके जोखिम और उपचार के नवीनतम विकल्पों पर प्रकाश डाला गया. शिविर में डॉ प्रो एसएन झा, डॉ विभा चौधरी, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ रोमा यादव, डॉ रेखा झा, डॉ वर्षा सिन्हा, डॉ अल्पना मित्रा व डॉ मुजरत सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हुए.

वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य शिविर आज

आइएमए भागलपुर की ओर से तीन अप्रैल को वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा. लाजपत पार्क से सटे आइएमए हॉल में सुबह आठ बजे से 10 बजे तक शिविर चलेगा. इस शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हृदय, मधुमेह, रक्तचाप, हड्डियों, नेत्र संबंधी रोगों की जांच कर परामर्श दिया जायेगा. आइएमए भागलपुर ने वरिष्ठ नागरिकों से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच कराने की अपील की. वहीं, अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel