8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहजहां ने बनाया था शाहजहानी मसजिद

फोटो आशुतोष : संवाददाता भागलपुर : खानकाह -ए- शहबाजिया मौलानाचक स्थित शाहजहानी मसजिद मुगल शासक शाहजहां ने बनवाया था. यह मसजिद करीब 375 साल पुराना है. यहां आराम फरमा रहे बुजुर्गों की दुआ मिलने से ही शाहजहां को दिल्ली की तख्त मिली थी. मसजिद में लगे पत्थर शाहजहां काल को दरसाता है. मसजिद परिसर में […]

फोटो आशुतोष : संवाददाता भागलपुर : खानकाह -ए- शहबाजिया मौलानाचक स्थित शाहजहानी मसजिद मुगल शासक शाहजहां ने बनवाया था. यह मसजिद करीब 375 साल पुराना है. यहां आराम फरमा रहे बुजुर्गों की दुआ मिलने से ही शाहजहां को दिल्ली की तख्त मिली थी. मसजिद में लगे पत्थर शाहजहां काल को दरसाता है. मसजिद परिसर में बना बजुखाना भी उसी दौर का बना है. ईद व बकरीद की नमाज के लिए लोगों यहां बड़ी भीड़ उमड़ती है. जिले और जिले से बाहर के लोग रमजान के मौका पर जुमा की नमाज अदा करने यहां आते हैं. खानकाह -ए- शहबाजिया के सज्जादानशीं मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने बताया कि यहां आराम फरमा रहे बुजुर्गों की दुआ से मुगल शासक शाहजहां को तख्त मिला था. शाहजहां के कहने पर ही उनके लोगों ने इस मसजिद का निर्माण कराया था. शाहजहां के नाम पर ही इस मसजिद का नाम शाहजहानी मसजिद पड़ा. आज भी मसजिद में कई ऐसे चीजें हैं, जो शाहजहां के समय की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें