संवाददाता, भागलपुर
राष्ट्रीय लोक अदालत में 4762 मामलों का आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन किया और 14,24,69,358 रुपये की राशि का सेटलमेंट किया गया. लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए भागलपुर में 20, नवगछिया में 06, कहलगांव में 03 पीठ बनाया गया था. राष्ट्रीय लोक अदालत का औपचारिक उद्घाटन सुबह 10 बजे किया गया. मामलों की सुनवाई 10:30 बजे से प्रारम्भ हुई. उद्घाटन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राज कुमार राजपूत, प्राधिकार के प्रभारी उपाध्यक्ष डीडीसी प्रदीप सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम मिलन कुमार, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विरेश मिश्रा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रकाश कुमार राय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीता कुमारी ने संयुक्त रुप से किया. कार्यक्रम का मंच संचालन रमण कर्ण ने किया.दिव्यांग कृष्ण कुमार को दिया गया व्हील चेयर
लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भागलपुर के द्वारा दिव्यांग बालक कष्ण कुमार पाल को व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया. व्हीलचेयर पाकर कृष्ण कुमार ने न्यायिक पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया. उसने बताया कि इस व्हील चेयर से उसकी जिंदगी कुछ हद तक आसान हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

