10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड में छापेमारी जारी

भागलपुर: आनंद चिकित्सालय रोड में गुरुवार की सुबह 46 लाख के स्वर्ण आभूषण की लूट मामले में शुक्रवार को पुलिस जांच जारी रही. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार की रात हिरासत में लिये गये इस सिलसिले में तिलकामांझी के पंकज सोनी, मिरजान के मुन्ना पंडित, वैजू तांती और कंझिया के सुजीत कुमार के अलावा […]

भागलपुर: आनंद चिकित्सालय रोड में गुरुवार की सुबह 46 लाख के स्वर्ण आभूषण की लूट मामले में शुक्रवार को पुलिस जांच जारी रही. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार की रात हिरासत में लिये गये इस सिलसिले में तिलकामांझी के पंकज सोनी, मिरजान के मुन्ना पंडित, वैजू तांती और कंझिया के सुजीत कुमार के अलावा स्वर्णिका ज्वेलर्स के दो कर्मचारी मृत्युंजय कुमार मधुकर और मिंटू प्रसाद साह सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ की. हालांकि इस पूछताछ में पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा. सूत्रों की मानें तो अब तक पुलिस जांच में शक की सूई व्यवसायियों के अपनों की ओर घूम रही है.पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों के निशानदेही पर देर रात तक छापेमारी जारी रही. पुलिस अपराधियों का स्केच भी बनवा रही है.

शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर एएसपी हरि किशोर राय, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी और मोजाहिदपुर इंसपेक्टर असगर अली, कोतवाली इंस्पेक्टर अमरनाथ तिवारी, आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ,तातारपुर थानाध्यक्ष संजय विश्वास, जीरोमाईल थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कई लोगों से पूछताछ की.

अपनों पर साधा निशाना
इधर शाम पांच बजे स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विजय आनंद ने बताया कि कोलकाता से 46 लाख का होलमार्क किया हुआ आभूषण खरीदा गया था. इसका बिल पुलिस पदाधिकारियों का सौंप दिया गया है. पुलिस जांच के लिए मांगे गये फर्म के पुराने मैनेजर, स्टाफ और कार्यरत मैनेजर व स्टाफ की सूची भी पुलिस को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिस ट्रेन से मेरे स्टाफ आ रहे थे, उसी ट्रेन से राहुल का आना जांच का विषय है. राहुल आनंद हरिओम ज्वेलर्स के मालिक का पुत्र है. हरिओम ज्वेलर्स के मालिक का कहना है कि यह लूटकांड भाई-भाई की लड़ाई नहीं है. संयोग है कि राहुल आनंद भी उसी ट्रेन से कोलकाता से आये हैं. राहुल आनंद का कोलकाता आना-जाना कोई बड़ी बात नहीं है. हमलोगों का बिजनेस वहां से होता है. बता दें स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक, पूर्व पार्टनर हरि ओम ज्वेलर्स के मालिक और पुलिस टीम का मानना है कि लूटकांड में किसी ना किसी स्टाफ की संलिप्तता निश्चित ही है.

ज्वेलर्स कर्मी ने बताया
पुलिस पूछताछ में स्वर्णिका ज्वेलर्स के स्टाफ मृत्यंजय कुमार मधुकर और मिंटू प्रसाद साह ने बताया कि हमलोग कोलकाता बड़ा बाजार से होलमार्क किया हुआ आभूषण लेकर आ रहे थे. जिस ट्रेन से हमलोग आ रहे थे, उसी ट्रेन पर राहुल आनंद और उसके बहनोई राजू कुमार मंडल उर्फ विक्की भी सवार थे. मुंगेर निवासी विक्की ने राहुल की बहन से प्रेम विवाह किया है. मधुकर ने बताया कि भागलपुर आने से पहले उन्होंने अपने एक दोस्त किशोर को घोघा से फोन किया था. किशोर भागलपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के साथ रहता है.

उठ रहे हैं सवाल
स्वर्णाभूषण लूटकांड में सवाल उठाया जा रहा है कि क्या स्वर्ण व्यवसायी अपने विजनेस में इतने लापरवाह है कि अपने 46 लाख के सोने के लिए पांच दस लाख की गाड़ी से स्टाफ को स्टेशन से लाने के लिए नहीं भेजते है. क्या 46 लाख की सोना को किसी अंतराज्यीय गिरोह ने लूट की . क्या लूटकांड का पर्दाफाश हो सकेगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें