संवाददाता, भागलपुर
जिले के तीनों व्यवहार न्यायालयों में लगे लोक अदालत में कुल 4005 मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि 70304390 रुपये का सेटलमेंट किया गया है. मालूम हो कि भागलपुर, नवगछिया और कहलगांव के न्यायालयों में लोक अदालतों का आयोजन किया गया था. भागलपुर न्यायालय में लोकअदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष सह जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय मिलन कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार राय, उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि वरीय उप समाहर्ता दिनेश राम, वरीय पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि अयूब, मोटर वाहन दुर्घटना बीमा न्यायाधिकरण भागलपुर के अध्यक्ष विजय कुमार, जिला विधिज्ञ संघ के सचिव अंजनी कुमार दुबे, प्राधिकार की सचिव कुमारी ज्योत्स्ना ने संयुक्त रूप से किया.मंच संचालन रमण कर्ण कर रहे थे. चूंकि प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है इसलिए इसी माैके पर न्यायालय परिसर में विभिन्न वादों में आयी महिला पक्षकार भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं. प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत सुनहरा अवसर है जिसमें पक्षकार अपने वाद का आपसी सहमति के आधार पर निपटारा कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित वाद की कहीं अपील नहीं होती है. सचिव कुमारी ज्योत्स्ना ने आयोजन में शामिल सभी न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, विभागाें के अधिकारियाें, न्यायमंडल के कर्मियों, पारा विधिक स्वयंसेवकाें और सभी पक्षकारों का धन्यवाद किया. बैंच संख्या एक पर मोटर दुर्घटना से जुड़े 46, दो पर स्टेट बैंक से जुड़े मामले, तीन पर डीएएसजे-12, पांच पर यूको बैंक और इसी तरह अन्य बेंच पर मामले निपटाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

