15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के नाम पर 40,000 रुपये ठगी

अलीगंज ठाकुरबाड़ी निवासी गौरव कुमार से अज्ञात साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के का सब्जबाग दिखा कर 40 हजार रुपये की ठगी कर ली है.

अलीगंज ठाकुरबाड़ी निवासी गौरव कुमार से अज्ञात साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के का सब्जबाग दिखा कर 40 हजार रुपये की ठगी कर ली है. पीड़ित गौरव कुमार ने बबरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. गौरव ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से एक लड़की का फोन आया. फोन पर बताया गया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रही है. फोन पर लड़की ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का सब्जबाग दिखाया. फिर भ्रमित कर एक ओटीपी भेजा गया. ओटीपी बताते ही उसके क्रेडिट कार्ड से 40 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

दवा एजेंसी के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद

सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के आरपी रोड, महादेव सिनेमा हॉल के पास टोडरमल लेन में स्थित एक दवा एजेंसी के सामने से बाइक चोरी हो गयी. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सोमवार को करीब एक बजे दो चोर गली में दाखिल हुए. पहले उन्होंने दवा एजेंसी के पास खड़ी बाइक की रेकी की और फिर डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर बाइक लेकर फरार हो गये. बताया गया कि चोरी हुई बाइक शहर के दवा कारोबारी मुकुल ट्रेडर्स के स्टाफ बिट्टू कुमार की थी. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel