प्रतिनिधि, भागलपुर
राज्य के सरकारी विद्यालयों की शैक्षणिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने 38 अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है. ये अधिकारी एक अप्रैल से तीन महीने तक अपने निर्धारित जिले में स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, शिक्षण प्रक्रिया, विद्यार्थियों के सीखने की प्रवृत्ति और अन्य शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा, मध्याह्न भोजन योजना और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी मूल्यांकन किया जाएगा. जिले में संयुक्त सचिव संजू कुमारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगी. शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि विद्यालयों की वास्तविक स्थिति सामने आ सके. इस निरीक्षण से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है