भागलपुर टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षक बहाली को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को सात विषयों में 301 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुआ. अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने पर देर रात तक प्रक्रिया चली. बॉटनी में 54, गणित में 35, जूलॉजी में 56, होम साइंस में 29, केमिस्ट्री में 29, फिजिक्स में 14 व कामर्स में 84 लोगों आवेदन किया था.
सुबह नौ बजे से ही पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, पटना, छपरा, मुंगेर, दिल्ली, यूपी, बिहार सहित भागलपुर के अभ्यर्थी विवि पहुंचने लगे थे. सीनेट हॉल में विषयवार उनलोगों के शैक्षणिक दस्तावेज की सत्यापन करने के बाद इंटरव्यू के लिए कुलपति चैंबर भेजा जा रहा था. बताया जा रहा है कि एक अभ्यर्थी का 15 से 20 मिनट तक कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया जा रहा था. कुछ महिला अभ्यर्थी इंटरव्यू अपने बच्चे के साथ ही पहुंची थी. दूसरी तरफ सीनेट हॉल में बीएन कॉलेज की टीम को सत्यापन कार्य में लगाया गया है. विवि के कर्मचारियों को सत्यापन कार्य से अलग रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी