12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news खनिज विकास पदाधिकारी की कार्रवाई में 27 वाहन जब्त

खनिज विकास पदाधिकारी महेश्वर पासवान के नेतृत्व मंगलवार को गिट्टी लदे 27 ट्रक व हाइवा को जब्त किया गया.

खनिज विकास पदाधिकारी महेश्वर पासवान के नेतृत्व मंगलवार को गिट्टी लदे 27 ट्रक व हाइवा को जब्त किया गया. सभी गाड़ी मोंटों कार्लों कंपनी को आपूर्ति के लिए निर्माणाधीन फोर लेन पर कतार में लगे थे. सभी वाहनों पर गिट्टी लदा है, जिसमे बिना चालान, ओवरलोड व कुछ त्रुटि पूर्ण कागजात वाले वाहन शामिल हैं. मौके पर कहलगांव एसडीपीओ, घोघा पुलिस व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि गिट्टी लदे 27 वाहनों को जब्त किया गया है. खनन नियमानुसार सभी पर कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

मनरेगा कर्मी 15 दिनों में खेल मैदान के कार्य को पूरा करायें

शाहकुंड प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा ने तकनीकी सहायक लेखापाल व रोजगार सेवक के साथ बैठक की.उन्होंने मनरेगा कर्मियों को 15 दिनों में संचालित खेल मैदान का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने मनरेगा योजना का कार्य शुरू करने के पहले एनओसी प्राप्त करने, सभी पंचायतों में 10-10 सोख्ता का निर्माण कराने, मनरेगा के संचालित योजना का 70 फीसदी कार्य पूरा कराने, मजदूरों को बकाये भुगतान 90 फीसदी पूर्ण करने साथ ही वित्तीय वर्ष के अभिलेख अदतन कराने का सख्त निर्देश जारी किया.

कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थी निष्कासित

बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज में चल रही स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर टू की विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षा के दौरान मंगलवार को प्रथम पाली में पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन विषय की परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में चार तथा द्वितीय पाली में एक कुल पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो दिनकर आचार्य ने बताया कि यहां चल रही परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त और शांतिपूर्वक हो रही है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान कदाचार करने वाले पांच परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. यह सभी परीक्षार्थी एसडी कॉलेज गौरीपुर के थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel