25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बैंक में दो लाख देने का झांसा देकर महिला का 24 हजार उड़ा लिया

सबौर थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में शुक्रवार को ठगों ने एक महिला से चालाकी से 24 हजार रुपये ठग लिये.

सबौर थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में शुक्रवार को ठगों ने एक महिला से चालाकी से 24 हजार रुपये ठग लिये. पीड़िता सावित्री देवी ने सबौर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सावित्री देवी का कहना है कि वह 24 हजार रुपये जमा करने के लिए बैंक गयी थी. इसी दौरान बैंक के अंदर पहले से मौजूद तीन अज्ञात व्यक्ति उनके पास आये. उनमें से एक ने कपड़े में बंधा कुछ दिखाते हुए कहा कि इसमें दो लाख रुपये हैं. ठगों ने महिला से कहा कि यह उन्हें दे देंगे. बदले में वह अपनी जमा करने वाली रकम उन्हें दे दें. सावित्री देवी उनके झांसे में आ गईं और 24 हजार रुपये दे दिए. इसके बाद तीनों ठग बैंक से बाहर निकल कर फरार हो गये. जब महिला ने कपड़ा खोल कर देखा तो उसमें कागज के टुकड़े निकले. ठगी का अहसास होते ही उन्होंने शोर मचाया और बाद में थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

रजिस्ट्री ऑफिस के पास से मोटरसाइकिल चोरी

सजौर थाना क्षेत्र के किशुनपुर राधानगर निवासी मो अजीम अंसारी की मोटरसाइकिल 21 मई को रजिस्ट्री ऑफिस के सामने से चोरी हो गयी है. वाहन मालिक ने मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज करायी है. अजीम अंसारी ने बताया कि दोपहर के समय में वह रजिस्ट्री ऑफिस काम से आया था. वाहन में लॉक लगा कर वह ऑफिस के अंदर गया, बाहर आया तो बाइक गायब थी. 19 मई को भी मिरजानहाट के हसनगंज निवासी मुकेश कुमार गुप्ता की मोटरसाइकिल भी उक्त स्थल से चोरी हो गयी थी. इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटना में काफी वृद्धि हो गयी है. पुलिस चोर को नहीं पकड़ पा रही है. शहर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र और जोगसर थानाक्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel