संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर पुलिस ने बीते 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चला कर कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब के साथ दो, शराब पीने के आरोप में एक व चार वारंटियों सहित विविध मामलों में गिरफ्तारी की है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने 102 वारंटों का निष्पादन किया है. पुलिस ने एक देसी बंदूक, दो देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल बरामद किया है. चार लीटर देशी शराब की भी बरामदगी हुई है. विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चला कर पुलिस ने 660 वाहनों की जांच की है. ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों से 58,000 जुर्माने की राशि वसूल की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

