21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: विकास योजनाओं के 175 कार्यों पर लगी मुहर, बदलेगी भागलपुर शहर की सूरत

विकास योजनाओं के 175 कार्यों पर लगी मुहर, बदलेगी भागलपुर शहर की सूरत

= सड़क, नाला, तालाब सहित सामुदायिक भवन से लेकर शौचालय तक का होगा निर्माण= नगर आयुक्त ने 175 कार्यों की फाइल पर लगायी मुहर, 25 सितंबर को बहाल होगा कांट्रैक्टर और शुरू होगा काम

– प्याऊ सहित सामुदायिक भवनों का भी होगा निर्माण- 33 करोड़ करेंगे खर्च, सभी कार्य दो से चार महीने में पूरा करने का दिया लक्ष्य

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर सिटी के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने 175 विकास कार्यों की फाइल पर स्वीकृति की मुहर लगा दी है. यह इस वर्ष की सबसे बड़ी स्वीकृति मानी जा रही है, क्योंकि पहली बार एक साथ इतने बड़े पैमाने पर योजनाओं को मंजूरी मिली है. इससे पहले निगम ने दर्जनों परियोजनाओं को तो हरी झंडी दी थी, लेकिन 175 कार्यों की सामूहिक स्वीकृति आमलोगों को राहत पहुंचाने वाली मानी जा रही है.

इधर, नगर आयुक्त ने केवल फाइल पर हस्ताक्षर ही नहीं किया, बल्कि इन कार्यों को धरातल पर उतारने की दिशा में भी तैयारी शुरू कर दी है. नगर निगम कांट्रैक्टर के चयन की प्रक्रिया अपनाने लगी है, ताकि काम समय पर पूरा हो सके. निगम अधिकारियों का कहना है कि सभी कार्य एक साथ शुरू होगा, जो बाधा रहित समय पर पूरा होगा. इससे लोगों को राहत मिलेगी और आवागमन सहित कई दिक्कतें दूर होगी. खास कर सड़कों और नालों के निर्माण से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि जलजमाव की समस्या में भी काफी हद तक सुधार आयेगा.

इन कार्यों का साफ हुआ रास्ता

सड़क, नाला, पुलिया, पाइपलाइन, प्याऊ, सामुदायिक भवन, क्रॉस ड्रेन, सार्वजनिक शौचालय-बाथरूम, बोरिंग, चहारदीवारी, तालाब, गार्डवॉल और रिटेनिंग वॉल जैसे निर्माण कार्यों का रास्ता साफ हो गया है.

33 करोड़ 99 लाख 46 हजार 361 रुपये से होगा काम

नगर निगम क्षेत्र में सभी योजनाओं पर काम 33 करोड़ 99 लाख 46 हजार 361 रुपये खर्च होगा. ये सभी कार्य 15 वें वित्त आयोग, जल जीवन हरियाली, आंतरिक संसाधन आदि से किये जायेंगे.

फंड की नहीं आयेगी कमी, 250 करोड़ की राशि में से होगा खर्च

विभिन्न मदों की राशि खाते में पड़ी है. यानी 250 करोड़ जमा राशि में से ही खर्च की जायेगी. इस कारण से योजनाओं को पूरी करने में फंड की कमी नहीं आयेगी. काम तेजी से होगा. नगर निगम 25 सितंबर को कांट्रैक्टर बहाल करेगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. 16 से 23 सितंबर तक टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने का मौका कांट्रैक्टरों को दिया जायेगा. इस बीच टेंडर भी भर सकेंगे.

प्रमुख कार्य और खर्च होने वाली राशि

1. मिरजानहाट में ठाकुरबाड़ी स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य : 24.95 लाख रुपये2. वार्ड 21 में काली मंदिर, जोगसर के परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण : 27 लाख रुपये

3. हनुमाननगर सेंट टेरेसा स्कूल की ओर जाने वाली सड़क में हनुमान मंदिर के पास क्रॉस ड्रेन का निर्माण : 1.40 लाख रुपये4. राजा एसएन रोड स्थित डॉ चंद्रशेखर साई गली में 02 सीटर टायलेट, एक बाथरूम और बोरिंग के साथ पानी टंकी का निर्माण : 10 लाख रुपये

5. मौलानाचक पानी टंकी कुरैसी मोहल्ला में नगर निगम की जमीन का चहारदीवारी निर्माण : 10.36 लाख रुपये6. वार्ड 46, 49 व 12 में पूर्व निर्मित डीप बोरिंग का भवन निर्माण : 19.50 लाख रुपये

7. महाराज घाट रोड में गार्डवाल सह रिटेनिंग वॉल का निर्माण : 37.51 लाख रुपये

कोट

बड़े पैमाने पर कार्य की मंजूरी मिली है और इसकी तैयारी भी शुरू हो गयी है. कांट्रैक्टर बहाल किये जा रहे हैं. सभी कार्य को पूरा करने के लिए अधिकतम चार महीने का समय निर्धारित किया गया है.

आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी,

नगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel