23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: छड़ की डिलीवरी के नाम पर 14 लाख, तो पुराने सामान के लिए तीन लाख की ठगी

भागलपुर पुलिस जिला के साइबर थाना में दायर कराये गये कुछ मामलों में कहीं थोक दाम पर छड़ उपलब्ध कराने के नाम पर 14 लाख, तो कहीं पुराने सामानों को सस्ते में बेचने के नाम पर तीन लाख रुपये तक की ठगी की गयी है.

– जिले में बढ़ रही साइबर अपराध की घटनाएं, कई मामलों में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

संवाददाता, भागलपुर

जिला सहित देशभर में साइबर अपराध की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ महीनों में भागलपुर पुलिस जिला में सामने आये साइबर ठगी के मामलों पर गौर किया जाये, तो पाया गया है कि अब साइबर अपराधी ठगी के लिए सामान्य तरीकों से हट कर नये-नये ट्रिक अपना कर लोगों को पहले अपने झांसे में ले रहे हैं और फिर उनसे ठगी कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों में भागलपुर पुलिस जिला के साइबर थाना में दायर कराये गये कुछ मामलों में कहीं थोक दाम पर छड़ उपलब्ध कराने के नाम पर 14 लाख, तो कहीं पुराने सामानों को सस्ते में बेचने के नाम पर तीन लाख रुपये तक की ठगी की गयी है.

बिल्डर ने मित्र के कहने पर कॉल किया, हो गये ठगी के शिकार

पीरपैंती के शेरमारी बाजार के रहने वाले विवेकानंद गुप्ता से साइबर अपराधियों ने 14 लाख 39 हजार 650 रुपये की ठगी कर ली. विवेकानंद गुप्ता की ओर से मामले में साइबर थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद उनकी ओर से साइबर थाना में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया गया है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि वह एक निबंधित संवेदक हैं और भवन निर्माण का कार्य करते हैं. उनके मित्र के कहने पर उन्होंने श्याम स्टील इंडस्ट्रीज नामक कंपनी से दिये गये नंबर पर संपर्क किया. थोक दाम में छड़ उपलब्ध कराने पर सहमति बनायी. इस पर जिस व्यक्ति से फोन पर बात हो रही थी, उनके द्वारा तय की गयी राशि और बनाये गये परफॉर्मा के आधार पर उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से 14 लाख 39 हजार 650 रुपये का भुगतान भी कर दिया. कई दिन बीतने के बाद भी उन्हें छड़ की डिलीवरी नहीं दी गयी. जिसके बाद उन्होंने उक्त नंबर पर कॉल करने का प्रयास किया, तो नंबर पर बात नहीं हो सकी. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत डायल 1930 पर की. जिसके बाद मामले में उन्होंने साइबर थाना को आवेदन देकर केस दर्ज कराया.

टूटने जा रहे भवनों के पुराने सामान के कारोबार में पैसा लगाने के नाम पर हुई ठगी

हबीबपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुमार मंडल से जमालपुर निवासी व्यक्ति ने पुराने सामानों के कारोबार में पैसे लगाने के नाम पर ठगी कर लिया. इस संबंध में अरविंद कुमार मंडल की ओर से भागलपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है न्यू कॉलोनी जमालपुर का रहने वाला आलियान हसन नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क कर कहा कि जितने पुराने भवन जो कि बिल्डर तुड़वाते हैं वह उसके पुराने सामानों को सस्ते में खरीद कर फिर महंगे दामों में बेचता है और उसने उन्हें भी इस कारोबार में पैसा लगाने का झांसा दिया. उसके झांसे में आकर उन्होंने आलियान के बताये बैंक खातों पर पैसा भेजना शुरू किया. उन्होंने कुल 2 लाख 98 हजार 401 रुपये भेजे. पैसे लेने के बाद आलियान ने उनसे संपर्क तोड़ लिया. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत डायल 1930 पर की. और अब जब आलियान द्वारा उन्हें धमकाया जाने लगा तो उन्होंने मामले में साइबर थाना पहुंच कर केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel