भागलपुर : दुनिया और अंग महाजनपद की पौराणिक भाषा अंगिका को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर रविवार को सैंडिस कंपाउंड में 12 बजे मानव शृंखला का आयोजन होगा.
Advertisement
मानव शृंखला आज : अंगिका के उत्थान लैली सैंडिस कंपाउंड में अपने सनि आमंत्रित छियै
भागलपुर : दुनिया और अंग महाजनपद की पौराणिक भाषा अंगिका को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर रविवार को सैंडिस कंपाउंड में 12 बजे मानव शृंखला का आयोजन होगा. अंगिका मानव शृंखला की तैयारी समिति के संरक्षक लखनलाल पाठक ने शनिवार को तैयारी समिति की समीक्षात्मक बैठक में कहा कि […]
अंगिका मानव शृंखला की तैयारी समिति के संरक्षक लखनलाल पाठक ने शनिवार को तैयारी समिति की समीक्षात्मक बैठक में कहा कि इस अंगिका मानव शृंखला को देख कर सरकार को सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. जदयू नेता पप्पू सिंह ने कहा कि अंगिकाभाषी की इस भीड़ और एकजुटता आने वाले समय में वोट की भाषा बनेगी.
अंगिका को वोट की भाषा बनाने का शंखनाद: आयोजन समिति अंग प्रदेश अंगिका महासभा के संयोजक गौतम सुमन ने बताया कि अब अंगिका के सम्मान और अधिकार को लिए बगैर अंगिका भाषी सोएंगे नहीं. अंगिका को वोट की भाषा बनाने का शंखनाद करेंगे.
उन्होंने बताया कि इस अंगिका मानव शृंखला में अंगिका-संताली नृत्य के साथ दानवीर कर्ण, बाबा तिलकामांझी, बाबा विशु राऊत, संत मेंहीं दास और विषहरी भगत खास रूप में नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि गांव-देहात से आने वाले अंगिका प्रेमियों के लिए सुरक्षा से लेकर पेयजल, वाहन पार्किंग, आपातकालीन एंबुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है.
इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव चक्रपाणी हिमांशु और जिला परिषद के सदस्य डाॅ अशोक आलोक ने सभी अंगवासियों से शृंखला में शामिल होने का अनुरोध किया.
इस मौके पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, रालोसपा के नगर अध्यक्ष ओम भास्कर, रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष चिंटू दत्ता, युवा महोत्सव के संयोजक प्रो देवज्योति मुखर्जी, पुतुल पांडेय, फुटफाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार, मंजूषा गुुरु मनोज पंडित सागर, अंग उत्थान आंदोलन समिति के संरक्षक डाॅ जयंत जलद, जन्मंजय यादव, मृत्युंजय सिन्हा, अजीत सिंह, राजकिशोर चौरसिया आदि मौजूद थे.
शहर में कई जगह नुक्कड़ आयोजित
इधर, रवीश कुमार और बाबुल विवेक के नेतृत्व में तिलकामांझी, स्टेशन चौक और कचहरी चौक पर नुक्कड़ के माध्यम से जनसंपर्क अभियान चलाया गया. लोगों से इस अंगिका मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की गयी. इस मौके पर चारू चन्द्र कापरी, राहुल मुकेश, निशु सिंह, अभिषेक मौर्य, रवि रोशन, राजीव गर्ग, रंजन मिश्रा, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement