भागलपुर : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने गुरुवार की सुबह मालदा डिवीजन के भागलपुर स्टेशन पर वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि भागलपुर से नयी दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस जरूर चलेगी. रूट का अध्ययन किया जा रहा है. फिजिबिलिटी देखी जा रही है. साथ ही जनसाधारण एक्सप्रेस चलाने पर भी सहमति जतायी है. उन्होंने कहा कि ट्रेन की संख्या भी भागलपुर से बढ़ेगी. जीएम सुनीत शर्मा ने मालदा डिवीजन के भागलपुर -कल्याणचक खंड पर वार्षिक निरीक्षण के दौरान एकचारी में मेजर ब्रिज नंबर-130 का निरीक्षण कर के साथ घोघा में गैंगमैन और अन्य फील्ड कर्मियों के साथ बातचीत कर जानकारी ली.

महाप्रबंधक ने कहा कि भागलपुर स्टेशन राजस्व देने में आगे है, तो विकास के मामले में भी आगे रहेगा. स्टेशन पर चार और एस्केलेटर लगेंगे. साथ ही दो लिफ्ट लगाये जायेंगे. स्टेशन के दक्षिण में प्रवेश द्वार खोला जायेगा और वहां टिकट घर भी रहेगा. यात्रियों को स्टेशन आने-जाने में असुविधा नहीं होगी. ये सारे कार्य इस साल ही होंगे. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर पानी की समस्या के बारे जानकारी मिली है. पिछले साल जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. चार बोरिंग है, इसके अलावा और दो डीप बोरिंग का निर्माण होगा.
जीएम सुनीत शर्मा ने जमालपुर में सुरंग खोद कर दोहरीकारण लाइन का काम भी जल्द पूरा होने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि अब तक राजधानी एक्सप्रेस के नहीं चलने जैसी कोई बात नहीं है. इससे पहले महाप्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण किया और अब तक होने वाले विकास कार्यों को बारीकी से देखा. उन्होंने कहा कि
भागलपुर जंक्शन पर विशेष नजर है. यात्रियों की सुविधा पर पूरा ध्यान है. स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. यहां बने वर्टिकल गार्डन देश का सबसे बड़ा गार्डन है, जिससे स्टेशन की खूबसरती बढ़ गयी है. उन्होंने भागलपुर रेलवे की टीम की तारीफ की. महाप्रबंधक ने भागलपुर स्टेशन को ग्रुप अवार्ड से पुरस्कृत किया गया. महाप्रबंधक के निरीक्षक के दौरान मुख्यालय समेत भागलपुर रेलवे के अधिकारी एसएस समर कुमार सिंह, मुख्य यार्ड प्रबंधक प्रमोद कुमार, स्टेशन मास्टर विक्रम कुमार, सीनियर डीएमओ डॉ सतेंद्र कुमार व अन्य थे.