भागलपुर : घोरघट से मिरजाचौकी के बीच 97 किमी लंबी एनएच 80 की रोड की चौड़ाई बढ़ा कर 10 मीटर की जायेगी. चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह टू लेन की सड़क फोरलेन में तब्दील होगी. चौड़ीकरण के इस प्रोजेक्ट का डीपीआर जहांगीराबाद (भोपाल) की आइकॉन कंस्ट्रक्शन कंसल्टेंट्स नामक एजेंसी बनायेगी. दरअसल, टेंडर फाइनल हो गया है.
वर्क ऑर्डर मिलने के साथ इसका अब डीपीआर बनना शुरू होगा. विभागीय अधिकारी के अनुसार डीपीआर बनाने के लिए तीन माह का समय निर्धारित है. कंसल्टेंट एजेंसी डीपीआर बनाकर इसे जब एनएच को सौंपेंगे, तो स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली भेज दिया जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. टेंडर फाइनल होने के साथ हाइवे के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जायेगा.