भागलपुर : कोसी-पूर्व बिहार के जिलों में बाढ़ और बारिश की वजह से हालात पहले से और ज्यादा बिगड़ गये हैं. गंगा में जल स्तर कम हो रहा है, लेकिन अन्य नदियों सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बारिश के पानी ने हालत बिगाड़ दी है. भागलपुर सहित कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, लखीसराय में भी हालत बदतर हो गये हैं. दो दिनों से जारी बारिश के बाद कोसी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है.
Advertisement
कोसी-पूर्व बिहार में एनएच कटने से आवाजाही ठप, ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त
भागलपुर : कोसी-पूर्व बिहार के जिलों में बाढ़ और बारिश की वजह से हालात पहले से और ज्यादा बिगड़ गये हैं. गंगा में जल स्तर कम हो रहा है, लेकिन अन्य नदियों सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बारिश के पानी ने हालत बिगाड़ दी है. भागलपुर सहित कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, लखीसराय में भी हालत बदतर […]
शनिवार को भागलपुर के मसाढ़ृ व इंगलिश फरका के पास रोड कटने से भागलपुर को फरक्का से जाेड़ने वाले एनएच 80 पर आवाजाही ठप हो गयी, तो पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन के पटना के समीप रेलवे ट्रैक पर पानी आने से मालदा रेल डिवीजन की ट्रेनों काे रोक दिया गया.
इधर, दानापुर डिवीजन के पटना के समीप रेलवे ट्रैक पर पानी आने से मालदा डिविजन की सभी ट्रेनों को किऊल से पहले ही रोक दिया गया है. इस क्रम में 13401 अप भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 7:14 बजे से ही जमालपुर स्टेशन में खड़ी रही.
तीन घंटे तक खड़ी रहने के बाद इसको चलायी तो गयी मगर, पटना साहिब तक ही गयी. क्योंकि, पटना साहिब-दानापुर के बीच ट्रेन का रद्द कर दिया गया. भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना साहिब तक गयी मगर, यह वापसी में गुलजारबाग से भागलपुर के लिए खुली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement