भागलपुर : दो साल बाद बिना किसी किचकिच व नोंक-झोक और शाेर-शराबे के मंगलवार को निगम सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. इस दौरान पार्षद, मेयर,डिप्टी मेयर, उप नगर आयुक्त व निगम के सभी विभाग के शाखा प्रभारी माैजूद थे. बस नगर आयुक्त का चेहरा नया था. इसके पहले के सामान्य बोर्ड की बैठक में तत्कालीन […]
भागलपुर : दो साल बाद बिना किसी किचकिच व नोंक-झोक और शाेर-शराबे के मंगलवार को निगम सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. इस दौरान पार्षद, मेयर,डिप्टी मेयर, उप नगर आयुक्त व निगम के सभी विभाग के शाखा प्रभारी माैजूद थे. बस नगर आयुक्त का चेहरा नया था. इसके पहले के सामान्य बोर्ड की बैठक में तत्कालीन नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा थे, इस बार नयी नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी थीं.
यह उनकी सामान्य बोर्ड की पहली बैठक थी. बैठक में सभी एजेंडा में सामान्य तरीके से चर्चा हुई. बैठक में जिन मुद्दों पर नगर आयुक्त को लगा शाखा प्रभारियों और जलकल अधीक्षक को निर्देश भी दिये, साथ ही इतने दिनों में रिपोर्ट देने की भी बात कही. बैठक की अध्यक्षता में मेयर सीमा साहा ने की.
बैठक में वार्ड 14 के पार्षद अनिल पासवान ने सफाई व्यवस्था को आउटसोर्सिंग करने का विरोध किया. कहा कि आउटसोर्सिं का विरोध सड़क पर उतर कर करेंगे. इस पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि 2017 में जब आये, तो मेयर और डिप्टी मेयर ने सफाई एजेंसी को भगाने का काम किया. डिप्टी मेयर ने कहा कि पटना में होल्डिंग टैक्स निगम अपने से वसूली करता था, तो 30 करोड़ था, आउटसोर्सिंग से टैक्स की वसूली हुई, तो यह बढ़ कर 105 करोड़ रुपये हो गया.
उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना है. बैठक में घर-घर सूखा व गीला कचरा उठाने के लिए दो डस्टबिन देने की बात हुई. डस्टबिन देने के बाद गली-मोहल्ले के डस्टबिन हटाने की तैयारी निगम करेगा. विभाग से एक पत्र आया है, वार्ड में जितनी अधिक जनसंख्या होगी, उसी के अनुसार लेबर बढ़ाया जायेगा.
बैठक में सफाई कर्मी को नवंबर तक गर्म कपड़े देने की बात पार्षदों ने कही. नगर आयुक्त ने सफाई और कूड़ा निस्तारण को लेकर कहा कि कनकैथी में कूड़ा गिराया जा रहा है. एक डंपिंग ग्राउंड के अलावा दो और डंपिंग ग्राउंड चाहिए. शहर की सफाई व्यवस्था को तीन जोन में बांटा जायेगा. उन्हाेंने कहा कि रोस्टर बनाकर फॉगिंग किया जायेगा. उनके निर्देश के बाद देर शाम फॉगिंग की शुरुआत भी की गयी. बैठक में उप नगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा, स्वच्छता प्रभारी रेहान, जोनल प्रभारी पुणेंदू झा व मनोज चौधरी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.