सप्ताह भर में दूसरी बार हुई ट्रेन में चोरी की घटना
Advertisement
विक्रमशिला के एसी बोगी से गायब हुआ सामान, यात्री व टीटीइ में विवाद
सप्ताह भर में दूसरी बार हुई ट्रेन में चोरी की घटना भागलपुर : आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में मंगलवार को मोकामा-हाथीदाह स्टेशन के बीच ट्रेन के एसी कोच में एक महिला यात्री का सामान गायब हो गया. इसके बाद कोच के टीटीई व यात्री के बीच विवाद हो गया. विवाद […]
भागलपुर : आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में मंगलवार को मोकामा-हाथीदाह स्टेशन के बीच ट्रेन के एसी कोच में एक महिला यात्री का सामान गायब हो गया. इसके बाद कोच के टीटीई व यात्री के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के बाद मारपीट की भी नौबत आ गयी. ट्रेन जब जमालपुर पहुंची, तो यात्रियों ने हंगामा भी किया. बाद में टीटीइ को लेकर रेल पुलिस के पास गये. हालांकि, इस मामले में कोई एफआइआर दर्ज नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार मोकामा-हाथीदह के बीच ट्रेन के बी-वन कोच से अज्ञात चोर ने महिला यात्री अंजू देवी का सारा सामान लेकर उतर गया. वह शादी में शामिल होने के लिए भागलपुर आ रही थी. बी-टू के यात्री विजेश कुमार सिंह का ट्रॉली बैग और अन्य सामान भी गायब था. इसकी सूचना बोगी के अन्य यात्रियों को मिली.
सप्ताह भर में लगातार दूसरी बार घटना से यात्री आक्रोशित हो उठे. यात्रियों ने कोच के टीटीइ पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. महिला यात्री अंजू देवी का कहना था कि वह एक शादी में जा रही थी. सारे गहने व अन्य सामान जिस बैग में थे, वह ही गायब है. यात्रियों का कहना था कि टीटीइ की मिलीभगत से ही बिना टिकट वाले को भी पैसे लेकर एसी कोच में बैठा दिया जाता है. यही कारण है कि इस तरह की घटना होती है.
विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक की नौबत आ गयी. इस दौरान ट्रेन जब जमालपुर स्टेशन पहुंची, तो यात्री हंगामा करने लगे. कुछ यात्री ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. इसके बाद रेल पुलिस टीटीइ को अपने साथ लेकर गयी. हालांकि, इस मामले में पीड़ित यात्री की अोर से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. वैसे ट्रेन में लगातार दूसरी घटना होने से यात्रियों के बीच चर्चा होती रही. रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कामेश्वर सिंह ने कहा कि यात्री व टीटीइ के बीच विवाद हुआ था. इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement