भागलपुर : दानापुर स्टेशन पर रविवार से रूट रिले इंटरलॉकिंग के काम में तेजी आयेगी. इस कारण 19 जून तक भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा. भागलपुर से पटना के लिए सुबह 11.15 में विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाद यात्रियों को सीधा 11.30 रात में फरक्का एक्सप्रेस ही मिलेगी.
भागलपुर से मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब और पटना के लिए प्रतिदिन दानापुर इंटरसिटी (पटना तक), बांका इंटरसिटी, विक्रमशिला, फरक्का एक्सप्रेस ही चलेगी. वहीं, इस मार्ग की अन्य सात जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दूसरे रास्ते किऊल-गया होकर होगा. सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस भी पटना होकर जायेगी.