कहलगांव (भागलपुर) : विक्रमशिला रेलवे स्टेशन के समीप एनएच-80 स्थित विशनपुर चौक के पास ट्रक ने स्कूल बस में टक्कर मार दी और कुछ दूर तक बस को धकेलता हुआ बिजली पोल को तोडते हुए एक निर्माणाधीन मकान की दीवार को तोड़ दिया. इस हादसे में स्कूल बस के परखचे उड़ गये.
घटना बुधवार की दोपहर दो बजे की है. इस हादसे में चार स्कूली बच्चे व बंधन बैंक के मैनेजर व कर्मी घायल हो गये हैं. इसमें बसचालक मनोज तिवारी की मौत हो गयी. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ विजय कुमार सौरभ व सीओ मो. मोइनुद्दीन को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगो ने जमकर हंगामा किया और एनएच को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बीडीओ व सीओ के वाहन पर जमकर पथराव किया.