22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश बोले, 13 साल से न्याय के साथ कर रहे हैं विकास, कुछ लोग पैदा कर रहे कटुता

भागलपुर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा 13 साल से हम जनता की सेवा कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य हर इलाके व समाज के हर तबके का न्याय के साथ विकास करना है. मुख्यमंत्री बुधवार को सुलतानगंज की भीरखूर्द पंचायत के उधाडीह गांव के मैदान पर बांका […]

भागलपुर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा 13 साल से हम जनता की सेवा कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य हर इलाके व समाज के हर तबके का न्याय के साथ विकास करना है. मुख्यमंत्री बुधवार को सुलतानगंज की भीरखूर्द पंचायत के उधाडीह गांव के मैदान पर बांका लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी गिरिधारी यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

नीतीश कुमार ने शहीद नीलेश कुमार के प्रति श्रद्धा निवेदित करने के बाद जनता से मुखातिब होकर कहा, मैं काम के आधार पर वोट मांग रहा हूं. एनडीए का गठबंधन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में काम किया, हमलोग बिहार में काम कर रहे हैं. गरीबों के लिए हमने कई काम किये. देश का सम्मान बढ़ाने के लिए काम हुआ. आतंकवाद के खिलाफ किसी भी जरूरी कार्रवाई से कोई परहेज नहीं होगा.

सीएम ने कहा कि बिहार में सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 50 हजार करोड़ मिले. बिहार जैसे राज्य व देश के विकास के लिए ऐसा ही सहयोग मिलता रहे. बिहार का कोई भी इलाका ऐसा नहीं जो विकास कार्य से अछूता है. हमने लक्ष्य तय किया था कि दूर-दराज के इलाकों से भी राजधानी पटना पहुंचने में छह घंटे से अधिक समय न लगे, जो पूरा हो गया है. अब यह लक्ष्य पांच घंटे का रखा गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़कियां स्कूल कम जाती थी. पोशाक योजना शुरू करने के बाद संख्या बढ़ी. नौवीं वर्ग में पूरे बिहार में वर्ष 2008 में एक लाख 70 हजार ही लड़कियां पढ़ती थी. साइकिल योजना की शुरुआत होने के बाद समाज में बदलाव आया. अब लगभग नौ लाख की संख्या नौवीं वर्ग में हो गयी.

नीतीश कुमार ने कहा, सात निश्चय की शुरुआत कर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलायी. राज्य सरकार शिक्षा वित्त निगम बना दिया है. उच्च शिक्षा के लिए चार लाख तक की सहायता राशि दी जा रही है. कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. भाषा कौशल व व्यवहार कौशल का ज्ञान दिया जा रहा है. हर प्रकार की मदद कॉलेज, विश्वविद्यालय को दिया जा रहा है. सबको पढ़ने के लिए प्रेरित करे और स्कीम का लाभ लें.

दो अक्तूबर 2019 तक पूरे बिहार के हर घर में होगा शौचालय

सीएम ने कहा कि पूरे बिहार में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जो बापू जयंती आगामी 2 अक्टूबर 2019 तक बिहार के हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हर घर बिजली कनेक्शन का लक्ष्य 31 दिसंबर 2018 तक रखा गया था. 25 अक्टूबर 2018 तक ही यह काम पूरा कर दिया गया. खेती के लिए बिजली की जरूरत है. कृषि फीडर का निर्माण कराया जा रहा है.

इस वर्ष के अंत तक कृषि फीडर का निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. पुराने व जर्जर तार जहां है, पूरे बिहार में उसे भी बदल देने का लक्ष्य इस वर्ष तक रखा गया है. हर घर बिजली अब आ गया, लालटेन की जरूरत खत्म हो गयी. पहले 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती थी. 5200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. अब सौर उर्जा की तरफ काम किया जा रहा है. कृषि के विकास के लिए कृषि रोड मैप पर काम, उत्पादन बढ़ा. हर क्षेत्र में काम हो रहा है.

कुछ लोग समाज में कटूता पैदा करने की कर रहे है कोशिश
सीएम ने कहा कि समाज में कुछ लोग कटुता पैदा करना चाहते है. हम समाज में शांति व प्रेम का भाव पैदा करना चाह रहे है. एकता का भाव हो, यह जो विकास का काम हो रहा है, इसका लाभ तभी मिलेगा. जब समाज में सद्भावना, भाईचारे व प्रेम का भाव होगा. हमलोग उसी के लिए काम कर रहे है. बहुत से लोग है जो समाज में टकराव पैदा करना चाहते है. तरह-तरह की बात कर रहे है. आजकल सोशल मीडिया पर चल रहा है. उस पर कई तरह की बाते हो रही है. उससे सतर्क रहिये. हमलोग काम करते रहते है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel