नाथनगर : मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र के नूरपुर अनुसूचित जाति टोला के रहनेवाले घनश्याम दास ने गुरुवार देर रात अपने भाई निर्मल दास व पत्नी बिंदु देवी को गोली मार दी. निर्मल दास (30) ने दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी बिंदु देवी (38) जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. उसका इलाज जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपित घनश्याम दास को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के पास से पिस्टल और घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है.
Advertisement
भाई और पत्नी को मारी सात गोली, भाई मरा, पत्नी गंभीर
नाथनगर : मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र के नूरपुर अनुसूचित जाति टोला के रहनेवाले घनश्याम दास ने गुरुवार देर रात अपने भाई निर्मल दास व पत्नी बिंदु देवी को गोली मार दी. निर्मल दास (30) ने दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी बिंदु देवी (38) जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. उसका इलाज जेएलएनएमसीएच में किया जा […]
पुलिस हत्या का कारण प्रथम दृष्टया देवर व भाभी के बीच संबंध को मान रही है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बिंदु देवी 2006 के पंचवर्षीय चुनाव में वार्ड सदस्य भी रह चुकी थी. फिलहाल वो अपने मायके जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खीरीबांंध में अपने बच्चों को लेकर रहती थी. पति बेरोजगार था.
इसलिए भरण-पोषण के लिए मजबूर होकर मायके का रास्ता अपनाना पड़ा. पति भी ससुराल में ही रहता था. वह नूरपुर आता-जाता रहता था. तीन दिन पहले घनश्याम दास ने पत्नी को आधारकार्ड बनवाने के नाम पर घर बुलाया था. गुरुवार को सभी मिलकर रामपुर यज्ञ देखने भी गये थे. सब कुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन, रात में पति ने घटना को अंजाम दिया.
हालांकि स्थानीय लोगों की मानें, तो पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद चलता रहता था. पति अपनी पत्नी पर देवर के साथ संबंध होने का शक हमेशा करता था. उधर घनश्याम के भाई निर्मल दास की शादी नहीं हुई थी. वह भागलपुर के एक मॉल में कंप्यूटर आॅपरेटर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement