भागलपुर : अपने तय समय से साल भर पीछे चल रहे बाइपास रोड के निर्माण का निरीक्षण करने गुरुवार को एसएसपी के साथ डीएम पहुंचे. वहां उन्होंने पुरानी सराय में चल रहे मिट्टी का काम पूरा हुआ या नहीं, यह तो देखा ही, साथ में 155 मीटर में अधिग्रहण के लिए छूटी जमीन का भी जायजा लिया. खुटाहा में मिट्टी कार्य एवं निर्माणाधीन चंपा पुल का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान जीआर इंफ्रा ने भू-स्वामियों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण काम बंद रहने की उन्हें जानकारी दी. वहीं, मिट्टी लाने में हो रही अपनी समस्या से अवगत कराया. डीएम ने भू-स्वामियों की मुआवाजा राशि दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि इस मामले में प्रधान सचिव से बात करेंगे. एसएसपी ने जीआर कंपनी से कहा कि सेतु पर ओवरटेक गाड़ियों के कारण जाम लगता है. ओवरटेक करने वाले गाड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए जवानों की तैनाती करेंगे. इससे जाम नहीं लगेगा.
वहीं, मिट्टी लदी गाड़ियां भी आसानी से निकल सकेगी. इधर, डीएम ने बाइपास का काम पूरा करने का निर्देश दिया. इधर, डीएम पहले भी बाइपास का निरीक्षण कर चुके हैं मगर, इस बार उन्हें पहले से ज्यादा डेवलपमेंट दिखा है. निरीक्षण के दौरान एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेंद्र कुमार सिंह व अन्य थे.