36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : एसएसपी ने कहा, सेतु पर जवानों की होगी तैनाती, डीएम ने कहा, भूस्वामियों को मुआवजा राशि जल्द ही

भागलपुर : अपने तय समय से साल भर पीछे चल रहे बाइपास रोड के निर्माण का निरीक्षण करने गुरुवार को एसएसपी के साथ डीएम पहुंचे. वहां उन्होंने पुरानी सराय में चल रहे मिट्टी का काम पूरा हुआ या नहीं, यह तो देखा ही, साथ में 155 मीटर में अधिग्रहण के लिए छूटी जमीन का भी […]

भागलपुर : अपने तय समय से साल भर पीछे चल रहे बाइपास रोड के निर्माण का निरीक्षण करने गुरुवार को एसएसपी के साथ डीएम पहुंचे. वहां उन्होंने पुरानी सराय में चल रहे मिट्टी का काम पूरा हुआ या नहीं, यह तो देखा ही, साथ में 155 मीटर में अधिग्रहण के लिए छूटी जमीन का भी जायजा लिया. खुटाहा में मिट्टी कार्य एवं निर्माणाधीन चंपा पुल का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान जीआर इंफ्रा ने भू-स्वामियों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण काम बंद रहने की उन्हें जानकारी दी. वहीं, मिट्टी लाने में हो रही अपनी समस्या से अवगत कराया. डीएम ने भू-स्वामियों की मुआवाजा राशि दिलाने का भरोसा दिलाया और कहा कि इस मामले में प्रधान सचिव से बात करेंगे. एसएसपी ने जीआर कंपनी से कहा कि सेतु पर ओवरटेक गाड़ियों के कारण जाम लगता है. ओवरटेक करने वाले गाड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए जवानों की तैनाती करेंगे. इससे जाम नहीं लगेगा.

वहीं, मिट्टी लदी गाड़ियां भी आसानी से निकल सकेगी. इधर, डीएम ने बाइपास का काम पूरा करने का निर्देश दिया. इधर, डीएम पहले भी बाइपास का निरीक्षण कर चुके हैं मगर, इस बार उन्हें पहले से ज्यादा डेवलपमेंट दिखा है. निरीक्षण के दौरान एनएच के कार्यपालक अभियंता राजकुमार, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेंद्र कुमार सिंह व अन्य थे.

मिनिस्ट्री में फंसा है भू-स्वामियों की मुआवजा राशि : 155 मीटर में अधिग्रहण के लिए छूट जमीन पर रोड का निर्माण तभी मुमकिन है, जब भू-स्वामियों को मुआवजा राशि मिलेगी. मुआवजा राशि की फाइल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली में फंसी है. फाइल को स्वीकृति मिलेगी, तभी फंड उपलब्ध कराया जायेगा और भूस्वामियों को मिल सकेगा. इसके बाद ही रोड का निर्माण शुरू हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें