35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट परिसर में फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ी पकड़ायी, जांच शुरू

भागलपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह में दूसरों को ट्रैफिक की नसीहत देने वाले खुद ही नियम की धज्जी उड़ाने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया. कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम चैंबर के सामने एक ही नंबर प्लेट लगी दो सरकारी विभाग के प्लेट वाली गाड़ी अगल-बगल में खड़ी थी. सूचना पाकर परिवहन विभाग के मोटर […]

भागलपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह में दूसरों को ट्रैफिक की नसीहत देने वाले खुद ही नियम की धज्जी उड़ाने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया. कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम चैंबर के सामने एक ही नंबर प्लेट लगी दो सरकारी विभाग के प्लेट वाली गाड़ी अगल-बगल में खड़ी थी. सूचना पाकर परिवहन विभाग के मोटर यान निरीक्षक विनय शंकर तिवारी की टीम पहुंची और फर्जी नंबर प्लेट पर फर्राटा भरने वाली गाड़ी को जब्त कर लिया. दोनों वाहन में असली नंबर की जांच शुरू हो गयी.

इधर, मामला प्रकाश में आने पर दोनों गाड़ी के मालिक पीरपैंती के डोमन खुटहरी निवासी पंकज कुमार रजिस्ट्रेशन कागजात लेकर परिवहन विभाग पहुंचे. उनसे संबंधित विभाग से एग्रीमेंट वाले कागज भी मांगे गये. इससे कौन सा वाहन पर सही नंबर प्लेट लगा था, पुष्टि हो सके.
एक तो फर्जी नंबर प्लेट, फिनटेस व इंश्योरेंस भी फेल : दोनों वाहन पर एक ही नंबर लगे होने से एक तो फर्जी नंबर प्लेट का मामला सामने आया, दूसरा पेश हुए कागजात में फिटनेस व इंश्योरेंस का डेट भी फेल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें