सुलतानगंज : थाना क्षेत्र के नोनसर गांव के समीप सोमवार को भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड सुलतानगंज के शाखा प्रबंधक बांका जिला के अमरपुर के गौतम कुमार यादव से 98666 रुपये की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. शाखा प्रबंधक ने थाना पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि सोमवार को कई गांवों से कलेक्शन कर बाइक से लौट रहा था. नोनसर गांव के समीप बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर मुझे रोक दिया. दोनों युवकों का मुंह कपड़ा से ढंका था.
मैं बाइक से गिर गया. बाइक रूकते ही दोनों युवकों ने डिक्की में रखे बैग निकाल फरार हो गये. बैग में वसूली का 98666 रुपये थे. युवकों ने मेरा मोबाइल भी छीन लिया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि ममई गांव में दो स्थान, पनसाई तथा पदभरा गांव में कलेक्शन में 98666 रुपये मिला था. थाना इंस्पेक्टर एसके सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. पुलिस मामले की गंभीरता से तहकीकात कर रही है.