भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर जल्द ही ऐसी व्यवस्था होने जा रही है कि 20 टन से अधिक भार वाले वाहन पार करते समय पकड़ में आ जायेंगे. पुल के पास रोड पर सेंसर लगाया जायेगा. यह एक तरह का धर्मकांटा है, जो टॉल प्लाजा पर लगा होता है. सेंसर युक्त धर्मकांटा लगाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने राजस्व शाखा को दिया है. राजस्व शाखा को कहा है कि इस बाबत एनएच व पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजें और कहें कि विभाग से समन्वय स्थापित कर सेंसर युक्त धर्मकांटा लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. डीएम ने 15 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने कहा है.
विक्रमशिला पुल के पास सड़क पर लगेगा सेंसर
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर जल्द ही ऐसी व्यवस्था होने जा रही है कि 20 टन से अधिक भार वाले वाहन पार करते समय पकड़ में आ जायेंगे. पुल के पास रोड पर सेंसर लगाया जायेगा. यह एक तरह का धर्मकांटा है, जो टॉल प्लाजा पर लगा होता है. सेंसर युक्त धर्मकांटा लगाने की प्रक्रिया […]
धर्मकांटा विक्रमशिला पुल के पास लगेगा. भूमि विवाद व जनित विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक में जाम से मुक्ति के लिये जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया. ज्ञात हो कि अधिक भार वाले वाहनों से विक्रमशिला सेतु को खतरा पहुंचने को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 20 टन से अधिक भार वाले वाहन न गुजरे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement