21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : रेलमंत्री ने भागलपुर को दिया तोहफा यात्रियों को होगी सुविधा : शाहनवाज

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर के लोगों को रेलमंत्री पीयूष गोयल की तरफ से तोहफा मिला है. भागलपुर की जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नं- 13071/13072) जो अब तक 17 बोगी की ट्रेन थी उसमें एक नयी फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी बोगी जुड़ गयी […]

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर के लोगों को रेलमंत्री पीयूष गोयल की तरफ से तोहफा मिला है. भागलपुर की जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नं- 13071/13072) जो अब तक 17 बोगी की ट्रेन थी उसमें एक नयी फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी बोगी जुड़ गयी है.

अब ये ट्रेन 18 बोगी की हो गयी है. भागलपुर से कोलकाता जाने के लिए या कोलकाता से भागलपुर और आसपास के पर्यटन स्थल जैसे विक्रमशिला, अजगैबीनाथ मंदिर, मंदार पर्वत या अन्य जगहों तक पहुंचने के लिए ये ट्रेन सबकी पसंदीदा ट्रेन रही है. इसलिए इसमें हमेशा अतिरिक्त सीटों की मांग उठती रही है.

उन्होंने बताया कि 21 जनवरी 2019 को रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर भागलपुर में कई ट्रेन सुविधाओं के साथ इसकी भी मांग उन्होंने रखी थी. जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में यह बोगी जुड़ रही गयी है. एसी बोगी में आधा फर्स्ट एसी की सीटें है और आधा सेकेंड एसी की सीटें. उन्होंने कहा कि भागलपुर के सभी लोगों की तरफ से भी रेल मंत्री का हृदय से आभार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें