भागलपुर: भागलपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें विधान सभा प्रभारी अतुल कुमार से कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र घूमें और उनके घर पर रुकें तभी हकीकत का पता चलेगा.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक खंड में तीन जुलाई से बैठक की जायेगी. चुनाव में टिकट का मसला केंद्रीय चुनाव समिति तय करेगी.
इस बीच कार्यकर्ताओं ने मांग की कि चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार हो. मौके पर जिला प्रभारी मुन्ना चौधरी उर्फ चंद्र किशोर चौधरी, मंडल प्रभारी आलोक कुमार, महानगर अध्यक्ष विजय साह, विष्णु शर्मा, निरंजन साह, ब्रrादेव मंडल, कमल किशोर गुप्ता, योगेश पांडेय, सोमनाथ शर्मा, दिलीप मालाकार, मृणाल शेखर, नरेश चंद्र मिश्र, विनोद सिन्हा, दिनेश मंडल, सुबोध सिंह, आलोक राय, नीरज, राजीव सिंह, सुनील साह, माला सिंह,रूबी घोष, ललिता देवी, पूनम चौरिसया आदि मौजूद थे.