10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा : प्रभात खबर और रूट्स एडुकेयर की ओर से परीक्षा का हुआ आयोजन

प्रभात खबर कार्यालय व नवगछिया में हुई परीक्षा इस तरह की परीक्षा से खुद का आंकलन करने का मौका मिला 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने परीक्षा में लिया भाग भागलपुर : प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग […]

  • प्रभात खबर कार्यालय व नवगछिया में हुई परीक्षा
  • इस तरह की परीक्षा से खुद का आंकलन करने का मौका मिला
  • 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने परीक्षा में लिया भाग
भागलपुर : प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के उत्कृष्ट शिक्षा में सहयोग के लिए प्रभात खबर और रूट्स एडुकेयर की ओर से आयोजित की गयी थी. स्कॉलरशिप से मेधावी विद्यार्थियों के लिए इंजीनियर और डॉक्टर बनने की नयी राह खुलेगी.
प्रभात खबर और रूट्स एडुकेयर की ओर से आयोजित स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ 10वीं, 11वीं, और 12वीं के विद्यार्थी उठा रहे हैं. राज्य भर में हो रही इस परीक्षा में कक्षा 10वीं के टॉप 100 विद्यार्थी, जिसमें 50 इंजीनियरिंग और 50 मेडिकल की तैयारी करने वालों का चयन किया जायेगा.
इन विद्यार्थियों को रूट्स एडुकेयर की ओर से दो साल नि:शुल्क तैयारी करायी जायेगी. 11वीं और 12वीं के टॉप 50 विद्यार्थी, जिसमें 25 इंजीनियरिंग और 25 मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वालों का चयन किया जायेगा. इन विद्यार्थियों को रूट्स एडुकेयर की ओर से एक साल नि:शुल्क तैयारी करायी जायेगी. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा दी जा सकती है. छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इस स्कॉलरशिप टेस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन फाॅर्म भरे थे.
छूटे छात्रों ने दी परीक्षा: एसकेपी विद्या विहार में 23 दिसंबर को प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा हुई, लेकिन कुछ कारणवश कई छात्रों की परीक्षा छूट गयी थी. उन छात्रों की परीक्षा रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ली गयी.
बच्चों ने कहा, बेहतर हुई परीक्षा
प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा 2018-19 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे. परीक्षा में भाग लेनेवाले विद्यार्थी आणर्व कुमार, नेहा कुमारी, अंकिता कुमारी, अबिता भारती, अनस गौहर, मेघा कुमारी झा, निहारिका निधि, अविनाश चौरसिया व आकाश आदि ने बताया कि इस तरह की परीक्षा से खुद का आकलन करने का अवसर प्राप्त होता है. छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इसमें सफलता जरूर हासिल करेंगे.
पहली बार प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए, काफी अच्छा लग रहा है, नया अनुभव मिला है
नवगछिया : नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में रविवार को प्रभात खबर स्काॅलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा 11:30 मिनट से शुरू हुई और दोपहर डेढ़ बजे संपन्न हुई. परीक्षा में दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के वैसे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जो अपना कैरियर मेडिकल व इंजीनियरिंग में बनाना चाहते हैं. सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेश रामकुमार साहू के संयोजन में आयोजित परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई.
परीक्षा के संचालन में सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेश रामकुमार साहू के अलावा सचिव कृष्ण कुमार साहू, शिक्षक भारतेंदु, संतोष, अमित के अलावा रूट्स के अधिकृत प्रतिनिधि विकास कुमार और प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार का योगदान रहा.
छात्र-छात्राओं ने कहा: परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं ने कहा प्रश्नप्रत्र बेहतर था. छात्र शशांक कुमार ने कहा कि रसायन, गणित के भी प्रश्न ठीक थे. फिजिक्स के प्रश्नों को हमने आसानी से हल किया. श्वेता ने कहा मैंने सभी प्रश्नों के उत्तर दिये. आशुतोष ने कहा इस तरह की परीक्षा में सम्मलित होने से काफी अनुभव प्राप्त हुआ
सोनम कुमारी ने कहा कि हमलोग पहली बार प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित हुए. छात्र अतुल्य भारती, आयुष, दुर्गेश, रितुराज, कृष्णा, आशुतोष, विष्णु कुमार, दीपक, शारंग अनुपम, पुष्पक, शशांक, खुशी, मयूरी, इशिका, साक्षी, स्वाति, पूजा, श्वेता, सोनम आदि ने भी कहा उम्मीद है परीक्षा में सफल होंगे.
कहते हैं स्कूल के निदेशक
सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक रामकुमार साहू ने कहा कि इस तरह की परीक्षा में शामिल होकर छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में बैठने में अनुभव प्राप्त होता है. परीक्षा में अच्छा कर छात्र-छात्राएं अपना बेहतर भविष्य प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह की परीक्षा का आयोजन प्रशंसनीय है. हम अपने संस्थान के माध्यम से इस तरह की परीक्षा में बढ़-चढ़ कर सहयोग करते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel