10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : रिपोर्ट नहीं लाने वाले 18 प्रधान लिपिक का कटा वेतन

भागलपुर : उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने सरकारी कार्यालयों में विभिन्न योजनाओं के निबटारे को लेकर प्रधान लिपिक के साथ शनिवार को बैठक हुई. डीआरडीए सभागार में अलग-अलग कार्यालय से आये 18 प्रधान लिपिक ने रिपोर्ट नहीं जमा किया था. उन सभी का एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया. इस दौरान अनुपस्थित 28 […]

भागलपुर : उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने सरकारी कार्यालयों में विभिन्न योजनाओं के निबटारे को लेकर प्रधान लिपिक के साथ शनिवार को बैठक हुई. डीआरडीए सभागार में अलग-अलग कार्यालय से आये 18 प्रधान लिपिक ने रिपोर्ट नहीं जमा किया था. उन सभी का एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया. इस दौरान अनुपस्थित 28 प्रधान लिपिक से शोकॉज हुआ है.
डीडीसी ने प्रधान लिपिक को निर्देश दिया कि नोडल कार्यालय के पास हर हाल में अलग-अलग शाखा के लंबित मामलों की सूची हो. इससे समीक्षा में संबंधित शाखा से सीधे जवाब-तलब हो सके.
उन्होंने ऑडिट की आपत्ति के निबटारे में देरी होने पर जिला पंचायती राज के प्रधान लिपिक राजकिशोर प्रसाद को फटकार लगायी. ऑडिट अापत्ति के सवाल पर प्रधान लिपिक द्वारा अनुपालन के बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया. डीडीसी नाराज होकर बोले कि समीक्षा में अध्ययन करके आयें. प्रखंड की ऑडिट आपत्ति पर बाद में बताइयेगा.
राजस्व शाखा के लंबित मामलों पर प्रधान लिपिक से अंचलाधिकारी की बैठक करने का निर्देश दिया. सहायक प्रशासी पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद मंडल ने सेवांत लाभ के मामले को उठाया. इस दौरान सेवानिवृत नंद किशोर मालवीय और नजारत के उमेश प्रसाद सिंह पर चर्चा की. निर्देश दिया कि सेवांत लाभ के मामले को लंबित नहीं रखें.
कैश बुक की छाया प्रति नहीं देने के मामले में 26 प्रधान लिपिक से भी शोकॉज हुआ. एक दिन का वेतन रोकने में जिला योजना, जिला परिवहन, प्रखंड नाथनगर, सन्हौला, पीरपैंती, बिहपुर, इस्माइलपुर, कहलगांव, अंचल सन्हौला, पीरपैंती, उपभोक्ता फोरम, श्रम, डीसीएलआर नवगछिया, उद्योग केंद्र, नगर निगम, महिला हेल्पलाइन, बिजली(ग्रामीण), बाल संरक्षण, आरडब्लूडी ग्रामीण, पीएचइडी(यांत्रिकी) के प्रधान लिपिक के रहे. बैठक में स्थापना के वरीय उप समाहर्ता दीपु कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें